पिचिंग निर्माण में करोड़ों का हुआ भ्रष्टाचार, जांच की मांग 

 

ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। जसपुरा ब्लाक के इछावर गांव में पिचिंग निर्माण में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है ग्रामीण भोली महाराज; मनोज श्रीवास; ब्रजेश यादव आदि ने बताया है कि हमारे यहां यमुना नदी के पिचिंग के पत्थर बहुत भारी मात्रा में यमुना में जा चुके हैं ! जिसकी वजह से मिट्टी की कटान भी हुई है !

इसकी लागत लगभग 10करोड़ की बताई जा रही है ! गांव के लोगों ने कहा कि हमे ये लगा था कि पिचिंग होने से हमारे गांव में कटान रुक जायेगी और हमारा गांव सुरक्षित हो जायेगा बाढ़ के समय लेकिन पिचिग कराने वाले ठेकेदार /सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने इतना घटिया काम कराया है हमे कटान से मुक्ति नहीं मिलेगी ! हम जिलाधिकारी महोदय से मांग करते हैं कि इसकी जांच हो और हमारी पिचिंग को सही तरीके से दुरस्त कराया जाए ! जिससे कि हम और हमारा गांव सुरक्षित हो सके! आखिर ठेकेदार /सिंचाई विभाग के अधिकारी किस कदर भ्रष्टाचार में डूबे हैं इसका अंदाजा आप क्षेत्र में दोनों (लसडा; इछावर) पिचिंग से लगा सकते हैं ! आखिर किसकी शह पर ये भ्रष्टाचार हो रहा है  करोड़ों रुपए में जमकर बंदरबांट हुआ है ! ये सरकार पर प्रश्न ? चिन्ह है!

Leave A Reply

Your email address will not be published.