Breaking News

निवाइच गांव में लाठी-डंडों से घायल करने वाले हमलावरों पर एसपी ने दस दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया

बांदा। पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तीन लोगों की बुरी तरह से पिटाई करने वाले 03 वांछित अभियुक्तों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है । गौरतलब हो कि दिनांक 16.11.2024 को थाना पैलानी क्षेत्र के ग्राम निवाईच के रहने वाले रामभरोसा यादव ने थाना पैलानी पर सूचना दी कि दिनांक 15.11.2024 को ग्राम निवाईच के ही 04 अभियुक्तों वीरेन्द्र कुमार यादव, परमात्मादीन, चन्द्रप्रकाश व संदीप कुमार ने गाली गलौज करते हुए उन्हे उनके भाई तथा भतीजी को बुरी तरह से पीटा । इस संबंध में थाना पैलानी पर मु0अ0सं0 244/24 धारा 333/115(2)/352/351(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था । प्रकरण में एक अभियुक्त परमात्मादीन को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है तथा शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं । इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा अभियुक्तों- 1. वीरेन्द्र कुमार यादव पुत्र इन्द्रपाल नि0 निवाइच थाना पैलानी, 2. संदीप कुमार पुत्र परमात्मादीन नि0 निवाइच थाना पैलानी व 3. चन्द्रप्रकाश उर्फ लाला पुत्र रामकेश नि0 चर्चरोड चन्द्रनगर थाना बदौसा जनपद बांदा पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है । वांछित अभियुक्त की सूचना जो भी व्यक्ति देगा उसे इनाम दिया जायेगा साथ ही सूचना देने वाले की जानकारी गोपनीय रखी जायेगी । सभी से निवेदन है कि वांछित अभियुक्त के कहीं भी दिखने/सूचना मिलने पर इसकी सूचना मोबाइल नम्बर- 9454400257, 9454401029, 9454401355, 9454403047 पर दें ।
आपको बतला दें कि इनामी अभियुक्तों में 1. वीरेन्द्र कुमार यादव पुत्र इन्द्रपाल निवासी निवाइच थाना पैलानी जनपद बांदा 2. संदीप कुमार पुत्र परमात्मादीन निवासी निवाइच थाना पैलानी जनपद बांदा
3. चन्द्रप्रकाश उर्फ लाला पुत्र रामकेश निवासी चर्चरोड चन्द्रनगर थाना बदौसा जनपद बांदा सहित तीन लोग शामिल है ।

About NW-Editor

Check Also

साडी बालू खदान खंड संख्या 77 का अवैध खनन/परिवहन बटोर रहा सुर्खियां

  -खांन के आगे नतमस्तक खान अधिकारी बांदा। साडी में संचालित बालू खदान खंड संख्या …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *