जसपुरा, बांदा।कस्बा जसपुरा निवासी छोटेलाल पुत्र रज्जू सोनकर उम्र 22 साल ने बीती शाम को अपने कच्चे घर की धन्नी में साफी का फंदा बनकर लटक गया।जब परिजनों ने देखा तो उसको अस्पताल लेकर गए जहां पर डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्मार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। कस्बें का छोटेलाल सोनकर सूरत में रहकर मजदूरी करता था।जो चचेरे भाई की मौत होने पर जनवरी के महीने में घर आया हुआ था। उसी समय कुंभ मेला प्रयागराज में जाकर एक चाय समोसे की दुकान में काम करने लगा था।कुंभ मेला खत्म होने के बाद अपने घर आ गया था तब से यही पर हैं।मृतक की मां प्रेमा देवी ने बताया कि दोपहर को खाना के बाद घर में वह सो गया था और वह पड़ोस में ही घरेलू काम करने चली गई थी।जब वह आई तो अन्दर से दरवाजा बंद था।काफी देर तक दरवाजा खटखटाने पर जब नहीं खुला तो आस पास के लोगों को बुलवाकर पड़ोसी के घर से उन्हीं लोगों को चढ़ावा कर देखा तो लटका हुआ था।तब उन लोगों ने ही फांसी से उतार कर एंबुलेंस को बुलवाकर जसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए।जहां पर डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया।मृतक के पिता की मौत कई साल पहले बीमारी के चलते हो गई थीं।वही एक सड़क हादसे में 20 साल पहले बड़े भाई की भी मौत हो गई थी।मृतक के एक बहन हैं जिसकी शादी हो चुकी हैं।मृतक अविवाहित था।मृतक की मौत से मां प्रेमा,बहन आशा सहित अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।प्रभारी थाना अध्यक्ष सुरज पांडे ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लगता हैं फिर भी वास्तविक स्थिति का पता पोस्मार्टम रिपोर्ट के आने के बाद चलेगा।
