बांदा। अतर्रा के तथागत ज्ञानस्थली सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्री प्राइमरी का वार्षिक रिजल्ट वितरण और अभिभावक अभिविन्यास कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव जी ने बताया कि यह एक ऐसा कार्यक्रम है जो अभिभावकों को स्कूल सिस्टम शिक्षकों और बच्चों के लिए स्कूल में शुरू की गई नई चीजों के बारे में जानने में मदद करता है और स्कूल के साथ उनकी भागीदारी सुनिश्चित करता है बच्चों के मजबूत और कमजोर पक्षों पर चर्चा करने के लिए माता-पिता और शिक्षकों का मिलना कितना महत्वपूर्ण है साथ ही प्री प्राइमरी की समन्वयक श्रीमती शरद सिन्हा जी ने आए हुए सभी अभिभावकों का स्वागत एवं अभिनंदन किया और उन्होंने कहा कि विद्यालय की किसी भी गतिविधियों में जब भी अभिभावकों को बुलाया जाए तो जरूर आएं जिससे शिक्षकों और अभिभावकों के बीच बच्चों की प्रगति के बारे में चर्चा हो सके कार्यक्रम में आगे रिपोर्ट कार्ड में फर्स्ट, सेकंड और थर्ड रैंक धारक बच्चों को ट्रॉफी दी गई और सबसे सहयोगी अभिभावक,सबसे रचनात्मक छात्र, सबसे अच्छी उपस्थिति और सबसे अच्छा खिलाड़ी चुने गए अलग-अलग कक्षाओं के बच्चों और अभिभावकों को पुरस्कृत किया गया। यूकेजी के बच्चों का दीक्षांत समारोह कार्यक्रम भी आयोजित हुआ इस कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती राजा बाई कुशवाहा जी एवं विशिष्ट अतिथि एम डी किरण कुशवाहा जी द्वारा बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
