बांदा। पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाए जाने तथा संगठित अपराध को अंजाम देने वाले अभियुक्तों पर की जा रही कार्यवाही के क्रम में पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा विगत कुछ समय से बांदा और आस-पास के जनपदों में लगातार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह को पंजीकृत गैंग (D-53/रिंकू राठी) के रुप में घोषित किया गया है । गौरतलब हो कि जनपद गाजियाबाद के रहने वाले अभियुक्त रिंकू राठी द्वारा गैंग बनाकर अपने साथियों सदस्यों मनीष, यशपाल व बिल्ली उर्फ वीर सिंह के साथ मिलकर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करता है, वर्ष 2023 में थाना बबेरु पुलिस द्वारा इन अभियुक्तों के कब्जे से एक डीसीएम में 100 किलोग्राम अवैध सूखा गांजा बरामद किया गया था, यही आपराधिक कृत्य इनके धनार्जन का मुख्य पेशा है । इनके द्वारा हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, बिहार तथा दिल्ली में भी अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की जाती रही है जिसके संबंध में इन राज्यों में कई अभियोग पंजीकृत हैं । पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा कार्यवाही करते हुए इस गिरोह को “अवैध गांजा तस्करी का एक पंजीकृत आपराधिक गैंग(D-53/रिंकू राठी)” के रुप में घोषित किया गया है । पुलिस द्वारा इस गैंग के अन्य सदस्यों की पहचान की जा रही है । गैंग के अभियुक्तों पर गैंगस्टर सहित अन्य धाराओं के अन्तर्गत कठोर कार्यवाही की जायेगी । अभियुक्तों में 1. रिंकू राठी पुत्र गजेन्द्र राठी निवासी सैदपुर थाना भोजपुर मोदीनगर जनपद गाजियाबाद (गैंगलीडर)
2. मनीष पुत्र जगवीर निवासी डायलान ग्राम डिग्गल थाना दुजाना जनपद झज्जर, हरियाणा (सदस्य)
3. यशपाल सिंह चौक पुत्र दारा निवासी नाग्लावासी थाना कंकरखेड़ा जनपद मेरठ (सदस्य)
4. बिल्लू उर्फ वीर सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी काशी सैदपुर थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद ( सदस्य) सहित चारों लोग शामिल हैं।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त रिंकू राठी पुत्र गजेन्द्र राठी उपरोक्त-
1. मु0अ0सं0 165/18 धारा 21/29 एनडीपीएस एक्ट थाना क्राइम ब्रांच दिल्ली ।
2. मु0अ0सं0 504/20 धारा 323/506 भादवि थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद ।
3. मु0अ0सं0 82/21 धारा 69/4 राजस्थान आबकारी अधिनियम थाना चित्तौड़गढ़, जनपद चित्तौड़गढ़, राजस्थान ।
4. मु0अ0सं0 118/22 धारा 30ए बिहार प्रोवीजन एण्ड एक्साइज एक्ट थाना दुर्गावती जनपद भभुआ, बिहार ।
5. मु0अ0सं0 210/23 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम व धारा 420/467/471 भादवि थाना चिरगांव जनपद झांसी ।
6. मु0अ0सं0 11215038230520/23 धारा 65A/65E/81/83/108/116B/465/467/471/120B भादवि थाना बासा आनन्द, गुजरात ।
7. मु0अ0सं0 353/23 धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट थाना बबेरू जनपद बांदा ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त मनीष पुत्र जगवीर उपरोक्त-
1. मु0अ0सं0 575/17 धारा 20 एनडीपीएस एक्ट थाना शिवाजी कॉलोनी जनपद रोहतक, हरियाणा ।
2. मु0अ0सं0 123/21 धारा 188 भादवि थाना थाना शिवाजी कॉलोनी जनपद रोहतक, हरियाणा ।
3. मु0अ0सं0 353/23 धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट थाना बबेरू जनपद बांदा ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त बिल्लू उर्फ वीर सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह उपरोक्त-
1. मु0अ0सं0 380/12 धारा 147/323/324/504/506 भादवि थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद ।
2. मु0अ0सं0 407/13 धारा 110G सीआरपीसी थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद ।
3. मु0अ0सं0 353/23 धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट थाना बबेरू जनपद बांदा ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त यशपाल सिंह चौक पुत्र दारा सिंह उपरोक्त-
1. मु0अ0सं0 353/23 धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट थाना बबेरू जनपद बांदा ।