हरियाणा/हिसार (गरिमा) : विनोद खन्ना। प्रदेश सरकार के जनसंपर्क विभाग द्वारा दो माह बाद भी साप्ताहिक समाचार पत्रों के पत्रकारों के प्रेस मान्यता नवीनीकरण कार्ड नहीं मिलने से पतरकारो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं । इस संबंध में आदमपुर व भटू के पत्रकारों की एक बेठक आदमपुर मे हुई जिसमें अब तक नवीनीकरण नहीं होने पर निराशा व्यक्त की गई । इस संबंध में जानकारी देते हुए जय सिंह जलवाल, सुरेश सोलंकी व विनोद कुमार ने बताया कि गत वर्ष की उनके मान्यता नवीनीकरण रोक लिए गए थे जो काफी प्रयासों के बाद 8 माह बाद विधानसभा चुनाव के वक्त जारी किए गए थे ठीक इसी तरह इस बार भी उनकी मान्यता नवीनीकरण कार्ड रोक लिए गए हैं । इन्होंने बताया कि यह कार्ड जनवरी के पहले सप्ताह में आने थे लेकिन दो म माह बाद भी नहीं मिल पाए हैं जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।पत्रकारों ने निराशा व्यक्त करते हुए सरकार से एवं विभाग से जल्द से जल्द पत्रकारों का नवीनीकरण कार्ड भिजवाने की मांग की है ताकि परेशानी से बचा जा सके। इसके अलावा पत्रकारों ने टोल टैक्स से छूट देने एवं पेंशन के लिए आयु सीमा कम करने तथा अनुभव प्रमाण पत्र 20 साल की बजाय 15 साल करने की मांग की है ताकि पत्रकारों को राहत मिल सके एवं वे अपनी पेंशन बनवा सके। । इसके अलावा पत्रकारों ने मासिक एवं पाक्षिक मासिक समाचार पत्रों के पत्रकारों के भी मान्यता प्रेस कार्ड बनाने तथा इन्हें भी सरकारी विज्ञापन देने की मांग की है ताकि वे अपना कार्य आसानी से कर सके।
