Breaking News

होली पर बीजापुर में बड़ी सफलता: 24 लाख के इनामी 9 नक्सली समेत 17 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण

बीजापुरः छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को होली के दिन नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली। गुरुवार को 17 नक्सलियों ने पुलिस और सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इनमें से 9 नक्सलियों के सिर पर कुल 24 लाख रुपये का नकद इनाम था। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया। सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक दंपत्ति सहित कैडरों ने सीनियर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। गंगालूर एरिया कमेटी के अंतर्गत सक्रिय इन 17 नक्सलियों ने माओवाद की खूनी विचारधारा से तौबा कर लिया है। इनमें से 9 नक्सली ऐसे है जिन पर लाखों का इनाम है। बीजापुर के एसपी जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि नक्सलियों ने ‘खोखली’ और ‘अमानवीय माओवादी विचारधारा, सीनियर कमांडर कैडरों द्वारा निर्दोष आदिवासियों के शोषण और सुरक्षा बलों के बढ़ते प्रभाव से निराश होकर चलते आत्मसमर्पण किया। उन्होंने बताया कि वे ‘निया नेल्लनार’ (आपका अच्छा गांव) योजना से भी प्रभावित हैं, जिसके तहत सुरक्षा बल और प्रशासन बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने और आंतरिक क्षेत्रों में विकास कार्य करने का प्रयास कर रहे हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सरेंडर किए गए नक्सलियों में से एक माओवादियों के डिवीजनल कमेटी सदस्य दिनेश मोडियम (36) शामिल है। वह बीजापुर जिले में 26 मामलों में वांछित था। साथ ही उस पर 8 लाख रुपये का इनाम था। वहीं, मोडियम की पत्नी ज्योति ताती उर्फ काला मोडियाम (32) और दुला करम (32) दोनों ही एरिया कमेटी के सक्रिय सदस्य हैं। इन दोनों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम है। वहीं, अन्य 6 नक्सलियों पर एक-एक लाख रुपए का इनाम है। यादव ने बताया कि इन नक्सलियों के आत्मसमर्पण में जिला रिजर्व गार्ड, बस्तर फाइटर्स, स्पेशल टास्क फोर्स, सीआरपीएफ और इसकी विशिष्ट इकाई कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन) ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि नक्सलियों को 25-25 हजार रुपये की सहायता दी गई और उन्हें मुख्यधारा में शामिल करने के लिए सरकार की नीति के अनुसार उनका पुनर्वास किया जाएगा। राज्य को नक्सल मुक्त बनाने के लिए सुरक्षाबलों का अभियान जारी है। इसके चलते बस्तर रेंज के बीजापुर जिले में इस साल अब तक 65 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। वहीं, पिछले साल बीजापुर समेत सात जिलों वाले बस्तर क्षेत्र में 792 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था।

About NW-Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *