Breaking News

फतेहपुर: SP सिक्योरिटी में तैनात कॉन्स्टेबल ने इंसास राइफल से खुद को उड़ाया!

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से होली के दिन एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एसपी की सुरक्षा गार्द में तैनात कॉन्स्टेबल ने सरकारी इंसास रायफल से खुद को गोली मार कर सुसाइड कर लिया। हादसे से पुलिस महकमें हड़कंप के साथ विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। जिससे रंगों के त्यौहार होली की खुशी बदरंग हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर इस गंभीर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, प्रयागराज जिले के सोराव थाना क्षेत्र के बड़ी धारू का पुरवा गांव के रहने वाले महेंद्र पाल (30) फतेहपुर के पुलिस हेडक्वार्टर में कॉन्स्टेबल थे। मौजूदा समय में सिपाही एसपी की सुरक्षा गार्ड में तैनात थे। महेंद्र सदर कोतवाली क्षेत्र के शादीपुर 50 नंबर गेट ओवर ब्रिज के पास एक मकान में किराए पर रहते थे। बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह करीब 9 बजे ड्यूटी से वापस कमरे पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि करीब 2 घंटे बाद कमरे से अचानक फायरिंग की आवाज सुनाई दी। इसके बाद उसकी मौत की खबर ने हर किसी को चौंका दिया।

फायरिंग की आवाज पर आस पड़ोस के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। लोगों ने झांक कर देखा तो सिपाही महेंद्र खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था। घटना की सूचना पर मौके पर एसपी के साथ पुलिस के अन्य अधिकारी भी पहुंचे। कमरे को किसी तरह खोला गया तो देखा कि सिपाही के सिर पर गोली लगी थी। वहीं पास में उसकी राइफल भी पड़ी थी। इस हादसे में कॉन्स्टेबल की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। यह देख पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। तत्काल मृतक सिपाही के परिजनों को घटना की जानकारी देने के बाद पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की। एडिशनल एसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि सिपाही ने खुद को गोली मारकर सुसाइड किया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। फिलहाल कॉन्स्टेबल के इस आत्मघाती कदम की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है।

About NW-Editor

Check Also

संदिग्ध अवस्था में महिला की हुयी मौत, मृतिका के पिता ने पति सहित चार पर लगाया हत्या का आरोप

फतेहपुर। राधानगर थाना क्षेत्र के जयराम नगर में बुधवार की देर शाम संदिग्ध अवस्था में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *