गोंडा जीआरपी पुलिस ने अंतर्जनपदीय मूर्ति चोर विजय को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी बाल अपचारी विजय के पास से एक भगवान गणेश की, एक माता लक्ष्मी की प्रतिमा और एक चांदी का सिंहासन बरामद हुआ है। आरोपी विजय गोरखपुर से चोरी करके बलरामपुर बेचने ले जा रहा था। जहां ले जाते समय गोंडा रेलवे स्टेशन पर कार्रवाई करते हुए जीआरपी ने 120000 रुपए की दो प्रतिमा और सिंहासन बरामद किया है।
आरोपी विजय सिद्धार्थ नगर का रहने वाला है। इसलिए गोरखपुर में रेलवे कॉलोनी से एक घर में घुसकर चोरी की थी। चोरी करके मूर्ति को अपने बैग में रख करके ट्रेन के माध्यम से बलरामपुर की तरफ जा रहा था। जहां चेकिंग के दौरान गोंडा जीआरपी पुलिस ने युवक को पकड़ा है। गोंडा जीआरपी पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को किशोर न्यायालय में पेश करके आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है।
जीआरपी पुलिस अधीक्षक गोरखपुर अनुभाग संदीप कुमार मीणा ने बताया कि जीआरपी गोंडा द्वारा रात्रि में चेकिंग के दौरान जिसमें एक बाल अपचारी पकड़ा गया। जिसके पास से सफेद धातु की दो मूर्ति बरामद हुई है। इसकी अनुमानित कीमत लगभग सवा लाख रुपए है। एक सिंहासन भी बरामद हुआ है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि रेलवे कॉलोनी के पास से चोरी की थी। चोरी किए गए सामान को लेकर गोंडा वाली ट्रेन में बैठकर बलरामपुर जा रहा था। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई जीआरपी पुलिस कर रही है।