हैदराबाद में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने खुद को बदमाशों से बचाने के लिए चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। चलती ट्रेन से कूदने के बाद 23 वर्षीय महिला घायल हो गई। दावा किया है कि एक व्यक्ति ने कोच में महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। सरकारी रेलवे पुलिस ने सोमवार को इस घटना की जानकारी दी। हैदराबाद के एक अस्पताल में इलाज करा रही पीड़िता ने रविवार को पुलिस को दिए बयान में कहा कि यह घटना 22 मार्च की शाम को हुई, जब वह सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से मेडचल के लिए एमएमटीएस (मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट सर्विस) ट्रेन के महिला कोच में अकेली यात्रा कर रही थी।
महिला ने बताया कि उसी कोच में यात्रा कर रही दो महिला यात्रियों के अलवल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद लगभग 25 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति उसके पास आया और यौन संबंध बनाने की मांग की। जब उसने मना कर दिया तो उसने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की, जिसके बाद वह चलती ट्रेन से कूद गई। जीआरपी पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उसके सिर, ठोड़ी, दाहिने हाथ और कमर पर खून बहने वाली चोटें आईं। बाद में कुछ राहगीरों ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि महिला ने कहा है कि अगर वह दोबारा उस व्यक्ति को देखती है तो वह उसे पहचान लेगी। महिला की शिकायत के आधार पर बीएनएस की धारा 75 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) और 131 (आपराधिक बल का प्रयोग) के तहत मामला दर्ज किया गया है। निजी क्षेत्र की कर्मचारी महिला ने बताया कि 22 मार्च को वह अपने मोबाइल फोन का डिस्प्ले ठीक कराने के लिए मेडचल से सिकंदराबाद आई थी। आगे की जांच जारी है।