Breaking News

Banaskantha Blast: तेरहवीं के लिए गए थे कमाने, कफ़न में लौटे 11 बेटे

 

हरदाः गुजरात के बनासकांठा के पास पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट ने कई जिंदगियां छीन ली. इस ब्लास्ट की आवाज मध्य प्रदेश के कई घरों में चीत्कार बनकर गूंज रही है. दुख का आलम तो यह है कि एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत हो गई. घर में मौजूद बुजुर्ग महिला के जीवन में अब दर्द के सिवा कुछ भी नहीं बचा है. गीताबाई के तीन पोते सहित परिवार के 11 लोगों की मौत हो गई. वहीं देवास जिले के संदलपुर के रहने वाले 9 मजदूरों की मौत हो गई. जबकि तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.

वहीं 5 मजदूर मामूली रूप से घायल हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक जब यह हादसा हुआ, उस दौरान मजदूर पटाखा बनाने का काम कर रहे थे. विस्फोट इतना भीषण था कि कई मजदूरों के अंग 50 मीटर दूर तक बिखरे मिले. वहीं हादसे को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने देख जताया और सहायता राशि देने का ऐलान किया. इसके अलावा गुजरात सरकार ने भी मदद करने का ऐलान किया.

गीताबाई बताती हैं, ‘होली पर बेटा सत्यनारायण का निधन हो गया था. उसकी तेरहवीं करने के लिए रुपये नहीं थे. इसलिए पोते सहित परिवार के 11 लोग कमाने गुजरात गए थे. वहां से काम करके लौटते तो बेटे की तेरहवीं करतीं. लेकिन उससे पहले ही पूरा परिवार खत्म हो गया. गुजरात से पता चला है कि हमारे घर के जो भी लोग काम करने गए थे. सभी शांत हो गए हैं. इसमें बेटा-बेटी, पोते-पोतियां, भांजे-भांजियां भी शामिल हैं.

मृतकों में गुड्डी बाई पति भगवान सिंह नायक उम्र 30 वर्ष, विजय पुत्र भगवान सिंह नायक 17 वर्ष, अजय पुत्र भगवान सिंह नायक 16 वर्ष, कृष्णा पुत्र भगवान सिंह नायक 12 वर्ष, विष्णु पुत्र सत्य नारायण नायक 18 वर्ष, सुरेश पुत्र अमर सिंह नायक 25 वर्ष, बबीता पति संतोष नायक 30 वर्ष, धनराज बैन उम्र 18 वर्ष की मौत हादसे में हुई है. राजेश पुत्र सत्यनारायण नायक उम्र 22 वर्ष निवासी हंडिया, बिट्टू पुत्र सत्यनारायण नायक निवासी हंडिया 14 वर्ष तथा विजय पुत्र रामदीन काजवे निवासी मालपौन, उम्र 23 वर्ष के घायल होने की खबर है.

About NW-Editor

Check Also

Indigo फ्लाइट में पैनिक अटैक से परेशान युवक को साथी यात्री ने मारा थप्पड़, हुई गिरफ्तारी

  Indigo Flight News: इंडिगो की मुंबई से कोलकाता जा रही फ्लाइट में एक यात्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *