मैंने आपको वोट दिया, वोटर ने की ऐसी मांग हैरान रह गए विधायक जी

 

उत्तर प्रदेश के महोबा में चरखारी विधायक ब्रजभूषण राजपूत के साथ अजीब घटना हुई है. उनसे एक वोटर ने ऐसी डिमांड कर दी कि कुछ देर तो वह हैरानी से उसका मुंह ही देखते रह गए. फिर उसे समझा बुझाया और मदद करने का आश्वासन भी दिया. दरअसल यह डिमांड ही ऐसी थी. इसमें वोटर ने विधायक से कहा कि उसने चुनाव में उन्हें वोट किया था, जिसकी बदौलत वह चुनाव जीत गए. इसलिए अब वह उसका ब्याह कराएं. यह घटना एक पेट्रोल पंप की है.

विधायक और वोटर की इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक विधायक ब्रजभूषण राजपूत दो दिन पहले अपनी गाड़ी में पेट्रोल डलवालने के लिए पेट्रोल पंप पहुंचे थे. वहां पंप पर तैनात एक कर्मचारी उनकी गाड़ी में पेट्रोल डालने लगा. इतने में दूसरा कर्मचारी विधायक को देखकर दौड़ते हुए वहां आया. उसे देखकर विधायक को लगा कि उसे कोई परेशानी होगी और वह फरियाद करने आ रहा.

वहीं जब सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की तो विधायक ने उन्हें रोकते हुए कर्मचारी को अपने पास आने दिया. फिर उससे बात करने की कोशिश की तो कर्मचारी ने कहा कि उसने वोट देकर उन्हें चुनाव जीता दिया. अब वह विधायक बन गए हैं तो उसकी शादी करा दें. यहीं नहीं, उस कर्मचारी ने कहा कि वह पढ़ा लिखा है, लेकिन अच्छी नौकरी नहीं मिल रही. नौकरी नहीं होने की वजह से उसकी शादी भी नहीं हो रही. यह सुनकर विधायक ने उसे समझाया बुझाया और उसकी शादी के लिए लड़की तलाशने का आश्वासन भी दिया. कहा कि लड़की मिलने पर वह शादी कराने में भी मदद करेंगे.

कर्मचारी ने विधायक को उनके भाषण की याद दिलाई. कहा कि चुनाव से पहले उन्होंने लोगों के हर सुखदुख में साथ निभाने का वादा किया था. उनके इस वादे के चलते ही उसने उन्हें वोट भी किया. अब विधायक की जिम्मेदारी है कि वह अपना वादा पूरा करें. इस कर्मचारी की डिमांड ऐसी थी कि विधायक कुछ देर तक तो समझ ही नहीं पाए कि उसे क्या जवाब दिया जाए. हालांकि उन्होंने बड़े प्यार से उस कर्मचारी को शादी कराने का भरोसा दिया. मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने विधायक के साथ इस कर्मचारी की बातचीत का वीडियो रिकार्ड कर लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विधायक कर्मचारी से हाथ मिलाते और उसे शादी कराने का भरोसा देते नजर आ रहे हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.