राजकीय इंटर कॉलेज में जनपद क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन

 

फतेहपुर। 68वीं जनपदीय क्रीडा प्रतियोगिता 2024 का शुभारंभ बुधवार को पी०एम० श्री० राजकीय इंटर कॉलेज के क्रीडा ग्राउंड में जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने किया। जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में आए हुए सभी अतिथियों ने मार्चपास्ट की सलामी ली। तत्पश्चात सभी ने जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में शांति एवं सौहार्द की प्रतीक कबूतर तथा गुब्बारों को मुक्त गगन में उड़ा कर प्रतियोगिता के विधिवत आरंभ की उद्घोषणा की। उन्होंने छात्रों में खेल भावना के विकास के लिए अपने प्रेरक उद्बोधन से नवीन ऊर्जा का संचार किया। खेल में हर स्तर पर प्रत्येक खिलाड़ी अपनी पूरी क्षमता से खेल भावना का परिचय देते हुए अपना पूर्ण योगदान देता है। जिससे कि वह अपने प्रदेश और देश में अपने जनपद का नाम रोशन कर सके। जनपद में शिक्षा के क्षेत्र में जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा स्वयं भी नित्य नए आयाम स्थापित किया जा रहे हैं। रैली की अध्यक्षता कर रहे जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने प्रतिभागी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों के जीवन में खेल उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि पुस्तके। छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल में अभिरुचि अनुसार योगदान देकर, उनके मानसिक और वौद्धिक स्तर को ऊंचा बनाता है। उद्घाटन समारोह में सह जिला विद्यालय निरीक्षक अविनाश कुमार आनंद, वित्त एवं लेखाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) प्रवीण यादव, नागेंद्र प्रताप सिंह, जिला क्रीड़ा सचिव प्रदीप कुमार सिंह, चंद्रहास, शिवराम, रायसाहव चैहान, शशिभूपण सिंह, रामबाबू पाल रामकांत सिंह मौजूद रहें। सभी गणमान्य आगंतुकों के समक्ष सर्वप्रथम 400 मीटर की बालक सीनियर वर्ग में धावन की प्रतियोगिता आयोजित की गयी। आगामी दो दिनों तक विभिन्न श्रेणियां में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा जिसमें से चयनित/विजेता खिलाड़ियों को मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु चयन किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.