बांदा। श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बाँदा द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान में दिये गये निर्देशो के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक बाँदा के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के कुशल निर्देशन व नेतृत्व मे एटीएम में टैम्परिंग कर एटीएम से पैसे निकालने वाले 3 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया, गौरतलब हो कि दिनाँक 01.04.2025 को आई डी बी आई बैंक के शाखा प्रबन्धक द्वारा तहरीर दी गयी कि अज्ञात व्यक्तियो द्वारा आई डी बी आई के एटीएम में टैम्परिंग कर एटीएम से पैसे निकाल लिया जा रहा है, प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर बांदा पर मु0अ0सं0 307/2025 अज्ञात अभियुक्तो के विरूद्ध अभियोग दर्ज कर विवेचना चौकी प्रभारी मण्डीसमिति उप निरीक्षक श्री चन्द्र प्रकाश तिवारी द्वारा प्रारम्भ की गयी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर बांदा व चौकी प्रभारी मण्डीसमिति व उनकी टीम द्वारा अभियोग पंजीकृत होने के 24 घंटे के अन्दर दिनांक 01.04.2025 को शाम करीब 7.30 बजे राम वाटिका के पास ब्रिज के नीचे से सफेद रंग की वेनू कार से तीन व्यक्तियो 1. हिमांशू पटेल पुत्र राम प्रकाश पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी बाबूपुर चांदपुर थाना चांदपुर जनपद फतेहपुर 2. आकाश पटेल पुत्र शिवदास पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी शुकलनपुर थाना जाफरगंज फतेहपुर 3. विवेक सिंह पटेल पुत्र स्व० राम गोपाल उम्र 22 वर्ष निवासी शुकलनपुर बरवा थाना जाफरगंज फतेहपुर को गिरफ्तार किया गया जिनकी तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से घटना मे प्रयोग की जाने वाली एटीएम की मास्टर की, टैम्परिंग मे प्रयोग किया जाने वाला स्लास्टिक सटर एवं एटीएम से निकाले गये रूपये बरामद किया गया। उक्त अभियुक्तों को के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर जेल भेजा गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह उप निरीक्षक चन्द्र प्रकाश तिवारी, प्रभारी चौकी मण्डीसमिति का0 जीतेन्द्र कुमार
का0 रवि कुमार का० सागर यादव का0 ललित कुमार शामिल रहे।