शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, लाखो का सामान जला

विजयीपुर, फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के वलीपुर रमसगरा मजरे रामपुर गांव में शुक्रवार की सुबह भोरपहर बिजली की शार्ट सर्किट से घर में भीषण आग लग गई। आग लगने से घर में रखा टेंट का सामान जलकर राख हो गया। टेंट का सामान जलने से पीड़ित का करीब लाखों रुपए का नुकसान हो गया। वलीपुर रमसगरा गांव निवासी विमलेश निषाद पुत्र शिवबहादुर निषाद टेंट हाउस का काम करता है। सुबह भोरपहर उसके घर में बिजली की शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग लगने से पूरा मकान धू धूकर जलने लगा। थोड़ी देर बाद घर से उठती हुई आग की लपटों पर ग्रामीणों की नजर पड़ी। जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थोड़ी देर बाद आग लगने की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची डायल 112 के जवानों ने मौके पर एकत्रित हुए लोगों की मदद से पहले बिजली की तार काटी इसके बाद आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घर में आग लगने से घर में रखा टेंट का काफी नुकसान हो गया। पीड़ित ने बताया कि घर में लगी बिजली की तार से शार्ट सर्किट होने से आग लगी थी। आग लगने से घर में रखा टेंट का काफी सामान जल गया है जिससे करीब लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

About NW-Editor

Check Also

रेडक्रास चेयरमैन ने 311 बच्चों को दी होम्योपैथिक दवा

–  बच्चों को होम्योपैथिक दवा देते रेडक्रास चेयरमैन। फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन व …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *