11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन शालिनी ने केंद्रीय कृषि मंत्री को सौंपा 

 

ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। रविवार को लखनऊ वीवीआईपी गेस्ट हाउस लखनऊमें। शालिनी सिंह पटेल प्रदेश अध्यक्ष जनता दल यूनाइटेड महिला प्रकोष्ठ ने भारत सरकार किसान कल्याण एवं कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर को 11 सूत्रीय विभिन्न जनहित की समास्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा।

शालिनी सिंह पटेल ने कृषि मंत्री के साथ हुई भेट के वीडियो भेजते हुए बताया कि मंत्री जी से उनकी सकारात्मक वार्ता हुई है उन्होंने अश्वस्थ किया है कि वह निश्चिंत होकर जाए उनकी समास्याओं पर गंभीरता पूर्वक विचार कर ठोस कार्रवाई हो और पीड़ित को न्याय मिले इसके लिए वह अपने स्तर से कार्यवाही करेंगे।

शालिनी सिंह पटेल ने बताया कि उन्होंने किसानों के खाद पानी बिजली बांदा जनपद में चल रहे अबैध खनन ओवरलोडिंग सहित जिला प्रशासन द्वारा अशोक लाट के मुख्य गेट में ताला लगाए जाने की बात रखी साथ ही बताया कि अशोक लाट के बाहर चार दिनों से सडक स्वास्थ्य शिक्षा संबंधित मांगों को लेकर शहीदों के ग्राम पाडेय पुरवा के ग्रामीण अनशन कर रहें हैं किन्तु उनकी कोई सुनवाई करने वाला नहीं है जिला प्रशासन को निर्देश दिए जाए की वह स्वयं मौके पर जाए और उनकी समास्याओं को सुन उनका निदान करें। उन्होंने कृषि राज्य मंत्री से यह भी कहा कि बांदा की पीड़ित जनता को वह जगह बताई जाए जंहा वह संवैधानिक तरीके से धरना प्रदर्शन अनशन कर अपनी बात शासन प्रशासन तक पहुचा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.