हत्या की हैट्रिक से थर्राया फतेहपुर, पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन

 

फतेहपुर: ट्रिपल हत्याकांड में बड़ी अपडेट सामने आ रही है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार की सुबह इस हत्याकांड के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। कुछ देर बाद पुलिस का आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।  जिले के हथगाम थाना क्षेत्र स्थित अखरी गांव में मंगलवार सुबह करीब 9 बजे मामूली कहासुनी ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। रास्ते के विवाद को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के जिला उपाध्यक्ष पप्पू सिंह (50), उनके बेटे अभय सिंह (22) और भाई पिंकू सिंह (45) की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

सुबह करीब 9 बजे गांव के पूर्व प्रधान सुरेश कुमार उर्फ मुन्नू सिंह अपनी बाइक से जा रहे थे। रास्ते में पप्पू सिंह का ट्रैक्टर खड़ा था। सुरेश सिंह ने ट्रैक्टर हटाने की बात कही, लेकिन इस पर बहस शुरू हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि हाथापाई शुरू हो गई। गाली-गलौच और शोर सुनकर दोनों पक्षों के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पहले लात-घूंसे चले और फिर सुरेश सिंह के परिजनों ने अचानक अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।  पप्पू सिंह, उनका बेटा और भाई जान बचाकर भागने की कोशिश करने लगे। लेकिन हमलावरों ने उन्हें गोलियों से भून दिया। करीब 20-25 राउंड फायरिंग की गई, जिससे पूरे गांव में दहशत फैल गई।

एसपी धवल जायसवाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद गांव में तनाव फैल गया है। बड़ी संख्या में ग्रामीण और भाकियू के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

 

About NW-Editor

Check Also

रेडक्रास चेयरमैन ने 311 बच्चों को दी होम्योपैथिक दवा

–  बच्चों को होम्योपैथिक दवा देते रेडक्रास चेयरमैन। फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन व …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *