सेवानिवृत्त शिक्षक का विदाई कार्यक्रम आयोजित

बिंदकी, फतेहपुर। सेवानिवृत्त शिक्षक की विदाई कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयर मैन अरविंद कुमार गुप्ता उर्फ पप्पू ने कहा कि शिक्षक का हमारे जीवन में बहुत अधिक महत्व है शिक्षक हमारे जीवन को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं हमें सही और गलत का अंतर भी सिखाते हैं हमें उनका हमेशा सम्मान करना चाहिए। नगर के ललौली चौराहे के समीप कुंवरपुर रोड स्थित दयानंद इंटर कॉलेज में मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे सेवानिवृत शिक्षक सुभाष चंद्र वर्मा के विदाई में आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद बिंदकी के पूर्व चेयरमैन अरविंद कुमार गुप्ता उर्फ पप्पू ने कहा कि शिक्षकों का महत्व हमारे जीवन में बहुत अधिक है वह हमारे जीवन को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और हमें सही गलत का अंतर भी सिखाते हैं इतना ही नहीं शिक्षक जीवन में हमें सही रास्ते पर चलने की मदद करते हैं। गुरु हमें भविष्य के लिए तैयार करता है जिससे हम जीवन में सफलता प्राप्त कर सकें। इस मौके पर कॉलेज के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश वाजपेई ने कहा कि सुभाष चंद्र वर्मा नागरिक शास्त्र के प्रवक्ता रहे हैं और अपने कार्यकाल के दौरान जिम्मेदारी से अपनी सेवाएं दी है, उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा। इस मौके पर प्रबंधन वेद प्रकाश गुप्ता के अलावा इंद्रधर लाल, श्रवण कुमार, चंद्रशेखर गुप्ता, विकास द्विवेदी, वीरेंद्र पाल, जितेंद्र बाजपेई, दीपशिखा, शीलू सिंह, शशांक द्विवेदी, अनिल कुमार, डॉ राहुल शुक्ला, डॉक्टर अजीत सिंह के अलावा मनोज वर्मा, केडी सोनकर, रामविलास विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

गांधीनगर में नालियां चोक, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

– सड़क पर उतरकर किया प्रदर्षन, समस्या निस्तारण की उठाई मांग फतेहपुर। बिंदकी तहसील के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *