Breaking News

जन्म गौरव फाउंडेशन जगा रहा हैँ शिक्षा की अलख, शिक्षा के लिए कर रही हैँ हर संभव मदत

 

फतेहपुर /चौडगरा:-फतेहपुर के मलवा विकास खण्ड के चौडगरा मे साईं गांव के प्राथमिक विद्यालय मे जन्म गौरव के फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी हैँ कहते हैँ जहा चाह हैँ वही राह हैँ ज़ब कोई समाज मे बदलाव लाने का बीड़ा उठाता हैँ तो उसे काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैँ लेकिन नीयत सच्ची और सोच अच्छी हों तो वह बदलाव लाकर रहता हैँ इसी तरह शिक्षा को लेकर समाज मे कुछ बदलाव लाने के लिए अभिषेक त्रिपाठी ने बीड़ा उठाया हैँ उन्होंने शिक्षा के लिए सभी को जागरूक कर रहे हैँ अपनी संस्था के माध्यम आज उन्होंने प्राथमिक विद्यालय मे आज क्लास 4th और क्लास 5th के बच्चो से लैपटॉप के माध्यम से बच्चों से चित्र दिखाकर उनसे देश के क्रिकेटर देश के प्रधान मंत्री,प्रदेश के मुख्यमंत्री की स्पीलिंग जैसे उन्होंने लैपटॉप के माध्यम से बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूप किया प्रशनो के सही उत्तर देने वाले बच्चों को गिफ्ट भी दिया और उन्हें विद्या ज्ञान,नर्वोदय एग्जाम के लिए जागरूक किया उन्होंने प्रधानाचार्य और सभी स्टाप से बच्चों को विधाज्ञान,और नर्वोदय के एग्जाम की तैयारी के लिए जागरूप करने के लिए कहा हैँ जन्म गौरव फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अभिषेक त्रिपाठी ने प्राथमिक विद्यालय के प्राधानाचार्या से कहा हैँ बच्चो के लिए जो भी जरुरत मदत हों वह आप मुझे अपने लेटर पैड मे दीजिय मेरी संस्था आपकी सभी शिक्षा समन्धित जरुरत को पूरा करेगा

About NW-Editor

Check Also

भाकपा ने दलित उत्पीड़न के खिलाफ किया धरना-प्रदर्शन

– राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर उठाई मांगे – तहसील में प्रदर्शन करते भाकपा के पदाधिकारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *