तिंदवारी, बांदा । स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय के नए सेवा केंद्र ‘ हेतु भूमि का विधिवत पूजन कर शिलान्यास किया गया। भूमि पूजन ब्रह्माकुमारीज की वरिष्ठ प्रतिनिधि राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी दुलारी दादी कानपुर द्वारा मंत्र उच्चारण के बीच कराया गया।इस सेंटर का उद्देश्य राजयोग ध्यान के माध्यम से उच्चतम सामाजिक व अध्यात्मिक शिक्षा व शिक्षण प्रदान करना है तथा इसके माध्यम से समाज के सभी वर्ग के लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाना व समृद्ध करना है. ब्रह्माकुमारी गीता बहन व शालिनी बहन दिव्या बहन ब्रह्माकुमार इं ओमप्रकाश मसुरहा उपस्थिति में संपन्न हुआ। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तिंदवारी केंद्र की ब्रह्माकुमारी साधना बहन यह बीड़ा उठाया है जिसमें करीब दो सौ संख्या में भाई बहनों के द्वारा बड़े उत्साह से प्रवचनों एवं नृत्य गीत के माध्यम से सभी का उत्साहवर्धन किया गया।ब्रह्माकुमार इंओमप्रकाश मसुरहा ने कहा “यह विश्वविद्यालय नर – नारायण व नारी -लक्ष्मी कैसे बनेगी, यह शिक्षा देता है ।कार्यक्रम में वहां के नगरपालिका महिला अध्यक्ष श्रीमती साहू जी व उनके प्रतिनिधि प्रबंधक संजय जी, ब्र०कु० मानसिंह भाई कानपुर, ब्रह्माकुमार सबल सिंह बिहारी भाई, महेश भाई दिलीप भाई बलवीर भाई रामकिशुन भाई आदि ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बहनों में फतेहपुर ब्रह्माकुमारी मुन्नी बहन, सीता बहन, बबेरू की आशा बहन,स्वाति बहन बिंदकी हमीरपुर और भी अनेक कस्बों व नगरों से पधारी बहुत सारी बहनों ने अपने प्रवचन दिए कार्यक्रम का संचालन राजयोगी ब्रह्माकुमार छेदीलाल पटेल ने किया।
