फतेहपुर। समस्त व्यापार मंडल, सभासदगण, विश्व हिंदू परिषद, सर्राफा एसोसिएशन, अभिभावक संघ, भारत विकास परिषद, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा, युवा विकास समिति, बुद्धजीवी, एनजीओ व समस्त सामाजिक संगठनों एवं आमजन मानस के द्वारा 27 अप्रैल को जनपद फतेहपुर पहलगाम आतंकी घटना के विरोध में बंद करने के लिए जिला अधिकारी के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया। इस दौरान इन लोगों ने कहा की 27 अप्रैल को पूरा जनपद बंद रहेगा 1 बजे कलेक्ट्रेट में महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा। इसके बाद काले झंडा लगाकर दीप जलाकर पहलगाम में निर्दाेष मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इस दौरान कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा मुहैया कराये जाने की भी मांग की गई। इस अवसर पर प्रदीप गर्ग, किशन मेहरोत्रा, राजेंद्र त्रिवेदी, संजय गुप्ता, वीरेंद्र पांडे, बृजेश सोनी, अभिनव यादव, अनिल सिंह गौतम, विनोद गौतम, प्रमोद गुप्ता, बबला सोनी, अमित सोनी, महताब आलम, अनिल वर्मा, दीपक कुमार डबलू सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
