जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में श्रद्धालुओं पर हुए आतंकी हमले के खिलाफ शुक्रवार शाम इंटरनेशनल मीडिया प्रेस क्लब की ओर से फतेहपुर जिले के शाह कस्बे में कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान शहीद श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद की कड़ी निंदा की गई। इंटरनेशनल मीडिया प्रेस क्लब फतेहपुर के जिलाध्यक्ष शाह आलम वारसी ने कहा, यह हमला न केवल निर्दोष श्रद्धालुओं पर किया गया क्रूर हमला है, बल्कि भारत की एकता, अखंडता और धार्मिक सहिष्णुता पर भी सीधा प्रहार है। आतंकियों ने नाम पूछकर श्रद्धालुओं को टारगेट किया, जो यह दर्शाता है कि यह पूरी तरह सुनियोजित और सांप्रदायिक नफरत से प्रेरित हमला था। हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले और इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।” कैंडल मार्च में मौजूद रहे पत्रकारों और नागरिकों ने एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।गौरतलब है कि 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में आतंकियों ने श्रद्धालुओं से भरी एक बस पर अंधाधुंध गोलियां चलाई थीं। इस हमले में कई निर्दोष श्रद्धालु मारे गए और दर्जनों घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आतंकियों ने हमले से पहले श्रद्धालुओं के नाम पूछकर और धर्म पहचानकर निशाना बनाया। इस हमले में इस्लामिक आतंकवादी संगठनों की संलिप्तता सामने आ रही है, और भारत सरकार ने मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। कैंडल मार्च में पत्रकारों के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक भी शामिल हुए। सभी ने हाथों में मोमबत्तियां और बैनर लेकर आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई और देश की सुरक्षा एजेंसियों को सख्त कार्रवाई के लिए समर्थन दिया इस मौके नेशनल जनरल सेक्रेटरी जागेश्वर फ़ौजी, जिला अध्यक्ष शाह आलम वारसी, एडवोकेट इरफान खान, गुलाब हुसैन, फिरोज़ आलम बब्लू सिद्दीकी,शिव करण, शराफ़त खान,शिव कुमार, अभिषेक सिंघम, उस्मान खान, फिरोज खान, अतुल कुमार, श्याम स्वरूप, विवेक कुमार सैनी, डाक्टर अखिलेश सविता,साजिद, इजरायल,नौशाद व शाह चौकी समस्त स्टाफ साहित तमाम लोग मौजूद रहे।