Breaking News

दुल्हन बोली कुछ खास चाहिए, दूल्हा लाया अनोखी बारात, देखने को जुटी भीड़

 

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में हुई एक अनोखी शादी मीडिया में सुर्खियां बटोर रही है. यहां दूल्हा अपनी दुल्हन के घर बाारत बैंड-बाजे और घोड़ी पर नहीं, बल्कि खुले ट्रैक्टर्स में लेकर निकल पड़ा. जैसा स्वैग पंजाब-हरियाणा की बारातों में देखने को मिलता है, वैसा ही स्वैग बालोद की बारात में देखने को मिला. इस बारात को देखने के लिए राहगीर रुक गए. आज कल लोग मंहगी गाड़ियों और पूरे ठाठ-बाट के साथ बारात लेकर निकलते हैं, लोकिन बालोद जिले में दूल्हे वेद प्रकाश ने अपनी दुल्हन दीपांजलि को ले आने के लिए एक अगल ही अंदाज अपनाया.

दूल्हे वेदप्रकाश ने बताया कि यह अनोखा विचार उनकी होने वाली पत्नी को ही आया था. उन्होंने बताया कि दीपांजलि से उसने खास और अनोखी तरह की बारात लाने को कहा था. ट्रैक्टर किसानों की शान मानी जाती है. इसलिए ये तरीका चुना. ये अनोखी बारात साल्हे के भाटा गांव से निकली. अब शादी का वीडियो बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो को लोग एक दूसरे से शेयर कर रहे हैं. बाता दें कि सजे-धजे दूल्हे के साथ उसके दोस्त ट्रैक्टर पर सवार थे. दुल्हन के घर पूरी बारात ट्रेक्टर पर ही पहुंची. दुल्हन के परिवार के लोगों ने बारातियों का स्वागत जोशिले अंदाज में किया.

About NW-Editor

Check Also

खड़गे बोले- भाजपा सरकार समाज को खोखला कर रहे, कांग्रेस कार्यकर्ता डरने वाला नहीं

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित ‘किसान, जवान और संविधान’ जनसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *