TMC नेता पर तान दी पिस्तौल, ट्रिगर दबाया, फिर कैसे बची जान?

 

कोलकाता में टीएमसी के पार्षद सुसांता घोष बाल-बाल बच गए. स्कूटी पर सवार दो बदमाशों ने उनकी हत्या की कोशिश की लेकिन बदमाशों की यह कोशिश नाकाम हो गई क्योंकि बंदूक का शटर बंद था. पूरा मामला ये है कि घोष कस्बा इलाके में रात करीब 9 बजे अपने घर के पास बैठे थे. तभी दो बदमाश स्कूटी पर आए. दोनों बदमाश हेलमेट पहने थे.

इनमें एक स्कूटी पर ही थी जबकि दूसरा स्कूटी से उतरकर फायरिंग शुरू कर दी. गनीमत ये रही कि गोली घोष को नहीं लगी क्योंकि बंदूक का शटर लॉक था. जानकारी के मुताबिक, जैसे ही गोली नहीं चली बदमाश भागने लगे लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. सुशांत घोष कोलकाता नगर पालिका के वार्ड नंबर 108 के पार्षद हैं.

टीएमसी पार्षद सुशांत घोष केएमसी के बोरो चेयरमैन भी हैं. बताया जा रहा है कि एक स्थानीय अपराधी ने घोष को मारने के लिए शार्प शूटर को 10000 रुपये दिए थे. शार्प शूटर बिहार का रहने वाला था. हत्या के प्रयास के बाद से सुसांता घोष सदमे में हैं. टीएमसी पार्षद का कहना है कि वह इस बात से हैरान है कि एक व्यक्ति रुपये के लिए दूसरे व्यक्ति की हत्या कैसे कर सकता है, वो भी केवल 10 हजार के लिए?

Leave A Reply

Your email address will not be published.