Breaking News

बांद्रा के मॉल में भीषण आग, शोरूम जलकर खाक, 7 दमकल गाड़ियां मौके पर

महाराष्ट्र के बांद्रा में स्थित लिंकिंग रोड पर बने लिंकिंग स्क्वायर मॉल के क्रोमा शोरूम में अचानक आग लग गई है। इस आग लगने के कारण क्रोमा के शोरूम जो की एक इलेक्ट्रॉनिक का शोरूम है बहुत नुकसान हुआ है। जानकारी के मुताबिक आग सुबह चार बजे लगी है। आग लगने की घटना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंच चुकी है जो शोरूम की आग को बुझाने की कोशिश कर रही है। लिंकिन स्क्वेयर मॉल चार मंजिला एक इमारत है जिसमें एक क्रोमा शोरूम बेसमेंट में बना हुआ है। क्रोमा शोरूम के बेसमेंट पर लगी आज कुछ ही देर में ऊपर की मंजिलों की तरफ भी बढ़ती दिखी।

वही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई है।  बांद्रा के लिंकन रोड पर बनी स्क्वायर मॉल में आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की साथ गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। राहत है कि इस घटना में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है। मॉल में आग लगने की घटना के बाद घटनास्थल पर एनसीपी नेता जीशान सिद्दीकी भी पहुंचे हैं। उन्होंने कहा हम सुबह 4:00 बजे से घटनास्थल पर है। आग लगने की घटना के बाद आग बढ़ने के पीछे उन्होंने सीधे तौर पर फायर ब्रिगेड को जिम्मेदार ठहराया है। एनसीपी नेता जीशान सिद्दीकी ने कहा कि आज फायर ब्रिगेड की लापरवाही के कारण बढ़ती गई। उन्होंने बताया कि बेसमेंट में क्रोमा के शोरूम में एक छोटा सा स्पार्क हुआ था। वही फायर ब्रिगेड की गाड़ी जब मौके पर पहुंची तो उनसे पानी लाने के लिए कहा गया लेकिन उनके पास जरूरी उपकरण नहीं थे। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों के पास जो कारण थे उनका इस्तेमाल करना भी उन्हें नहीं आ रहा था।  जीशान सिद्दीकी ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। यह घटना पूरी तरह से फायर ब्रिगेड की लापरवाही के कारण बढ़ी है।

 एनडीआरएफ की टीम भी घटना स्थल पर मौजूद : बांद्रा के मॉल में लगी इस आग पर काबू पाने के लिए एनडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची हुई है। आई लाइक की क्रोमा शोरूम के अंदर कोई भी इंसान नहीं फंसा है। लेकिन आग लगने की इस घटना के कारण माल की कई शोरूम को बड़ा नुकसान हुआ है।

About NW-Editor

Check Also

Indigo फ्लाइट में पैनिक अटैक से परेशान युवक को साथी यात्री ने मारा थप्पड़, हुई गिरफ्तारी

  Indigo Flight News: इंडिगो की मुंबई से कोलकाता जा रही फ्लाइट में एक यात्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *