Breaking News

हाथरस का किसान बना अरबों का मालिक! अकाउंट में अचानक आए 1000 खरब रुपये, मचा हड़कंप

 

उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक किसान अचानक से दुनिया का सबसे अमीर किसान बन गया. उसके अकाउंट में एक बड़ी रकम दिखने लगी, जिसे देख वह खुद भी हैरान रह गया. दरअसल, हाथरस के सादाबाद तहसील के रहने वाले एक किसान अजीत कुमार आज कुछ समय के लिए बैंक की टेक्निकल कमी के कारण अरबपति बन गए. उनके एयरटेल पेमेंट बैंक खाते में अचानक 1,00,13,56,00,00,01,39,54,2100,23,56,00,00,39 रुपये आ गए, जिसे देखकर वह हैरान रह गए.

किसान अजीत कुमार ने बताया कि एक दिन पहले उनके खाते से 1800 रुपए की धोखाधड़ी हुई थी और अगले ही दिन अचानक खाते में इतने ज्यादा पैसे शो होने लगे. फ्रॉड का शिकार होने के डर से उन्होंने तुरंत कोतवाली सादाबाद में शिकायत दर्ज कराई. साथ ही साइबर सेल में भी ऑनलाइन शिकायत की. किसान के पास सिर्फ आठ बीघा जमीन है और वह खेती-बाड़ी का काम करता है. वहीं केनरा बैंक के मैनेजर दीपांशु ने इस मामले को लेकर कहा कि इतनी बड़ी रकम किसी खाते में आना मुमकिन नहीं है. यह एक टेक्निकल गड़बड़ी हो सकती है.

उन्होंने बताया कि एयरटेल पेमेंट बैंक के पास भी इतनी रकम नहीं है कि वह किसी के खाते में ट्रांसफर कर सके. अब यह मामला कस्बे में चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां किसान अजीत कुमार थोड़ी देर के लिए ही सही, लेकिन अरबपति बन गए और उनके खाते में कई खरब दिखने लगे. हालांकि ये सिर्फ टेक्निकल कमी की वजह से हुआ, जिसकी शिकायत उन्होंने तुरंत पुलिस और साइबर सेल में कर दी.

अजीत कुमार के साथ इससे पहले 1800 रुपये की धोखाधड़ी हो गई थी. उनके अकाउंट से 1800 रुपये कट गए थे. इसी वजह से वह पहले से ही डरे हुए थे कि कहीं दोबारा से उनके साथ कोई फ्रॉड न हो जाए. उनके पास इतनी जमीन भी नहीं है. इसलिए इतने पैसे अचानक अपने अकाउंट में देखते ही अजीत कुमार हैरान रह गए और उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने साइबर सेल में भी ऑनलाइन शिकायत की और जब तक खराबी सही नहीं हुई. वह अपना अकाउंट बार-बार चेक करते रहे.

About NW-Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *