आपदा से निपटने का बांदा पुलिस ने किया अभ्यास

 

बांदा। शासन द्वारा किसी भी आकस्मिक आपदा से निपटने के लिए जारी किए गये निर्देशों के क्रम में बांदा पुलिस द्वारा आज दिनांक 07.05.2025 को मण्डलीय चिकित्सालय परिसर में मॉक ड्रिल किया गया । इस दौरान जिलाधिकारी बांदा श्रीमती जे0 रिभा व पुलिस अधीक्षक बांदा श्री पलाश बंसल की उपस्थिति में आपदा के वास्तविक सीन को क्रिएट कर सभी सम्बन्धित विंगों यथा- एंटी टेररिस्ट स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता, आर्टिलरी टीम, फायर सर्विस, आकस्मिक चिकित्सा सुविधा आदि द्वारा आपदा से निपटने में अपनी-अपनी बेहतर, प्रभावी भूमिका एवं एक्शन का अभ्यास किया गया । अभ्यास के दौरान घटनाक्रम इस प्रकार रहा कि दोपहर करीब 12.10 बजे चिकित्सालय परिसर में एक बम बिस्फोट की सूचना प्राप्त हुई । सूचना पर चिकित्सा सेवा, बम डिस्पोजल टीम, फायर सर्विस आदि टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बिस्फोट से लगी आग पर काबू पाते हुए सभी घायलों को बाहर निकाला गया जिन्हे तत्काल एम्बुलेंस की मदद से उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया । बम डिस्पोजल टीम तथा एंटी टेररिस्ट स्क्वायड द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, सर्च ऑपरेशन के दौरान दो हमलावरों को ढेर कर दिया गया है । घटना में करीब 09 लोंग घायल हैं जिनका बेहतर इलाज चल रहा है ।

About NW-Editor

Check Also

मासूम के मुंह में फटा पटाखा: जबड़ा उड़ा, दर्दनाक मौत… बड़ा भाई भी गंभीर रूप से घायल

  बांदा। खेल-खेल में पटाखा बच्चों के लिए मौत का कारण बन गया। बुधवार की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *