उत्तर प्रदेश के बरेली के नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम ईंध जागीर के जूनियर हाई स्कूल में जो हुआ, उसने सभी को हैरान कर दिया. स्कूल के कुछ बच्चे अचानक अजीब हरकतें करने लगे. कोई अपनी गर्दन दबाने लगा तो कोई डर से चीखने लगा. बच्चों के इस व्यवहार ने पूरे स्कूल को दहशत में डाल दिया. हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस, डॉक्टर और प्रशासन को तुरंत बुलाना पड़ा. बच्चों के मुताबिक उन्हें लंबे नाखून और डरावने चेहरे ने डराया. घटना को लेकर गांव और आसपास के इलाकों में चर्चा गरमाई है.
दरअसल शनिवार दोपहर ढाई बजे के करीब की है. कक्षा 6 की छात्रा शबनूर अचानक गश खाकर गिर पड़ी और अपने हाथों से गला दबाने लगी. यह देखकर उसके साथ के बच्चे और टीचर चौंक गए. इसके तुरंत बाद और बच्चे दीप्ति, लता, फरीन, सोहेल, इंद्रजीत, और अंजुम भी उसी तरह की हरकतें करने लगे. सभी के चेहरों पर डर और दहशत साफ झलक रही थी. सभी ज़मींन पर गिर पड़े और चीखने लगे. स्कूल टीचर सुषमा और सायम सहरा ने तुरंत स्कूल प्रशासन और ग्राम प्रधान प्रेमशंकर गंगवार को इस बात की जानकारी दी. ग्राम प्रधान के साथ डॉक्टर विजय और उनकी टीम मौके पर पहुंचे. बच्चों की हालत देखकर तुरंत उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया.
घटना के समय बच्चों ने दोपहर एक बजे मिड-डे मील में आलू-टमाटर की सब्जी और चावल खाए थे. हालांकि खाने को लेकर किसी भी छात्र ने कोई शिकायत नहीं की. यह संभावना भी जताई जा रही थी कि खाने से कोई रिएक्शन हो सकता है, लेकिन जांच में ऐसी कोई बात सामने नहीं आई. वही मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ. अमित गंगवार ने बताया कि बच्चों में किसी बीमारी के लक्ष्ण नहीं पाए गए. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि सर्दी, थकान, या वर्क लोड की वजह से बच्चों की तबीयत बिगड़ी हो. एक बच्चे की हालत बिगड़ने पर कई बच्चे डर की वजह से ऐसा व्यवहार करने लगे. गांव के लोगों में घटना को लेकर अलग-अलग चर्चाएं हो रही हैं.
भूत-प्रेत का असर हैं, तो कुछ इसे हवा या किसी अदृश्य शक्ति का प्रभाव कह रहे हैं. जानकारी मिलने पर पुलिस और डॉक्टरों की टीम तुरंत स्कूल पहुंची और बच्चों की जांच की. हालांकि, किसी भी तरह की बीमारी या किसी जहरीले पदार्थ के संकेत नहीं मिले. बच्चों के इस अजीब व्यवहार को लेकर डॉक्टरों ने इसे मानसिक दबाव, सर्दी या सामूहिक डर का नतीजा बताया. यह सब छुट्टी से कुछ समय पहले हुआ, जब बच्चे स्कूल में अपनी कक्षाओं में थे. बच्चों के मुताबिक उन्हें ऐसा महसूस हुआ, जैसे कोई लंबे-लंबे नाखून और डरावने चेहरे वाला उनका गला दबा रहा था. कुछ बच्चों ने यह भी कहा कि उन्होंने भूत जैसा कुछ देखा.