– भुज एयरबेस से राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को दो टूक चेतावनी
– भारतीय सेना की ताकत पर गर्व, आतंकवाद के खिलाफ फिर दिखाई जाएगी सर्जिकल स्ट्राइक जैसी दृढ़ता
भुज (गुजरात): रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को भुज एयरबेस से पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि भारतीय वायुसेना ने महज 23 मिनट में आतंकवाद के खिलाफ जो पराक्रम दिखाया, वह आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगा।
सैनिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा — “अभी तो ट्रेलर दिखाया है, अगर जरूरत पड़ी तो पूरी फिल्म भी दिखाई जाएगी।”
रक्षा मंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि पाकिस्तान की धरती पर पल रहे आतंक के अजगर को भारत ने कुचलकर दिखाया है। उन्होंने कहा कि भारत की सेनाएं किसी भी स्थिति से निपटने में सक्षम हैं और देश की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
राजनाथ सिंह ने भारतीय वायुसेना की तैयारियों और पराक्रम की जमकर सराहना की और कहा कि देश को आप पर गर्व है। उन्होंने इस दौरान सीमा सुरक्षा को लेकर चल रहे इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यों की भी समीक्षा की।