बाराबंकी में टीचर ने 5वीं की छात्रा को पीट दिया। मामला थाना सुबेहा क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय टिकरहुंवा का है। घटना का वीडियो भी सामने आया है। टिकरहुंआ निवासी शकील की बहन गांव के जूनियर हाईस्कूल में कक्षा 5 में पढ़ती है। शुक्रवार को टीचर अजय शर्मा ने छात्रा को होमवर्क दिया था। शनिवार सुबह टीचर ने छात्रा का होमवर्क चेक किया, लेकिन उसने नहीं किया था। इसके बाद टीचर भड़क गया। पीड़ित छात्रा ने बताया- टीचर ने पहले थप्पड़ मारे, फिर छात्रों से छड़ी मांगकर मुझे पीटा। मैं रोते हुए घर पहुंची। डरी हुई थी। भाई शकील ने मुझसे रोने का कारण पूछा। मैंने उन्हें पूरी बात बताई।
इसके बाद भाई मुझे लेकर लेकर स्कूल गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शकील ने पहले प्रिंसिपल से टीचर की शिकायत की, फिर टीचर जिस क्लामरूम में पढ़ा रहा था, वहां गया। उसने टीचर से पूछा- इस तरीके बच्ची को क्यों मारा? यह सुनते ही टीचर भड़क गया। गाली देने लगे। मामला बिगड़ता देख एक अन्य शिक्षक आरोपी के पास आए। उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। इसी बीच उसने जेब से चाकू निकाली और शकील को दौड़ा लिया। बचने के चक्कर में शकील को चाकू लग गया। उसके हाथ से ब्लड निकलने लगा। यह देखकर अन्य बच्चे भी दहशत में आ गए। रोने लगे।
इसके बाद अन्य टीचरों ने आरोपी से चाकू छीना। तब जाकर शकील की जान बची। शकील ने सुबेहा थाने में शिकायत दी है। मारपीट की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण स्कूल पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे। चाकूबाज शिक्षक पर कार्रवाई करने की जिद पर अड़ गए। प्रिंसिपल ने किसी तरह समझाकर ग्रामीण को शांत कराया। सहायक अध्यापक अजय शर्मा ने बताया- पढ़ाई के दौरान छात्रा को डांट दिया था। गुस्साए परिजन ने पहले फोन पर गाली-गलौज की, फिर विद्यालय पहुंचकर हाथापाई शुरू कर दी। बचाव में रसोई में रखा चाकू ले आया, जो शकील के हाथ में लग गया। BSA संतोष कुमार देव पांडेय ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर खंड शिक्षाधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं। मामले में ग्राम प्रधान के हस्तक्षेप पर दोनों पक्षों में सुलह हो गया है। किसी प्रकार कोई कार्रवाई नहीं हुई है।