दोस्त ही बना दोस्त का कातिल, सीसीटीवी में सामने आया सच

 

फतेहाबाद में  एक दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी गई।  मृतक की पहचान फतेहाबाद के शिव नगर के रहने वाले मनोज बंसल  के रूप में हुई है। पुरानी तहसील के रहने वाले संदीप गोयल ने बताया है कि उसके मामा मनोज मूल रूप से झारखंड के रहने वाले हैं। हालांकि, लंबे समय से वह अपनी पत्नी और 2 बच्चों के साथ फतेहाबाद में रह रहे थे। फतेहाबाद में सिरसा रोड पर उनका सिंगला नाम से धर्मकांटा है। वारदात धर्मकांटे पर बने कमरे में ही हुई है। संदीप ने ही इस मामले में पुलिस को शिकायत दी है।

संदीप के अनुसार, जब शाम को वह अपनी दुकान पर था, तभी शिव नगर का रहने वाला युवक निशांत सिंगला उसके पास आया और बताया कि पलविंदर उर्फ पम्मा ने उसके मामा को गोली मार दी है। इसके बाद वह निशांत को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचा, जहां पता चला कि उसके मामा की मौत हो चुकी है। वारदात के बाद मनोज बंसल के धर्मकांटे में लगे CCTV कैमरे की फुटेज सामने आई है। इसमें दिख रहा है कि धर्मकांटे पर बने कमरे में 5 लोग बैठे हुए हैं। इनमें मनोज बंसल और उनकी हत्या का आरोपी पम्मा एक पलंग पर बैठे हुए हैं। वहीं, तीन लोग टेबल के दूसरी तरफ हैं।

उनमें से एक व्यक्ति मोबाइल पर बात करने में व्यस्त है। बाकियों में किसी प्रकार का हंसी-मजाक चल रहा है। इतने में पम्मा अपनी रिवॉल्वर निकालता है, और मनोज के कान के पीछे उसकी नली टिका देता है। नली लगने के बाद मनोज भी शांत ही रहता है। इसके 2 सेकंड बाद ही पम्मा ट्रिगर दबा देता है। गोली सीधे मनोज की खोपड़ी पर लगती है और वह पहले टेबल पर, फिर टेबल से फिसलकर जमीन पर गिर जाता है। गोली चलते ही कमरे में मौजूद बाकी लोगों के होश उड़ जाते हैं। वहीं, पम्मा भी हक्का-बक्का रह जाता है।

इसके बाद पम्मा पलंग से उठता है और अपनी चप्पल पहनता है। तभी पम्मा सहित 2 लोग कमरे से निकल जाते हैं। हालांकि अन्य दो व्यक्ति कमरे में ही रहते हैं।  बताया जा रहा है कि मनोज की मौत की सूचना पुलिस को पम्मा और वारदात के समय कमरे में मौजूद लोगों ने ही दी थी। साथ ही ये लोग ही मनोज को अस्पताल लेकर पहुंचे थे। इसके बाद ही पुलिस ने पम्मा को गिरफ्तार कर लिया। वारदात पर कार्रवाई के बार में SHO प्रह्लाद राय ने बताया है कि हमने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, धर्मकांटे पर सीन ऑफ क्राइम टीम बुलाई गई थी। इसके बाद कमरे को सील लगाकर लॉक कर दिया गया है पोस्टमॉर्टम होने के बाद मामले में कार्रवाई शुरू की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.