फतेहपुर। सर्व फॉर ह्यूमैनिटी के सदस्यों ने जरूरतमंद बच्ची और मरीजों के लिए रक्तदान किया। संस्था को जानकारी मिली कि चांदनी चाइल्ड केयर अस्पताल में भर्ती 10 महीने की बच्ची देवांशी पुत्री छवि प्रकाश निवासी ग्राम रानीपुर मेहरा खागा को टायफाइड के चलते रक्त की कमी हो गई है और उसका रक्त समूह दुर्लभ बी निगेटिव है। इस जानकारी पर संस्था के सदस्य दिलीप अग्रहरि निवासी राधा नगर ने रक्तदान किया। इसी तरह, जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीज तरन्नुम पत्नी इसरार निवासी पीरनपुर के लिए बी पॉजीटिव रक्त समूह की आवश्यकता थी, जिसे पूरा करने के लिए अनुपम प्रताप सिंह ने रक्तदान किया। इसके अलावा, प्राइवेट अस्पताल संवेदना में भर्ती मरीज सूचि मिश्रा पत्नी राहुल मिश्रा निवासी अमरजई फतेहपुर के लिए ए पॉजीटिव रक्त की आवश्यकता थी, जिसे दीपक निवासी चुरियानी ने पूरा किया। तीमारदार कान्हा सिंह ने भी रक्तदान किया। सर्व फॉर ह्यूमैनिटी के सदस्यों ने अपनी तत्परता और सेवा भाव से जरूरतमंदों की मदद की। इस मौके पर संस्था से गुरमीत सिंह, जिला चिकित्सालय रक्तकेन्द्र से टेक्निकल सुपरवाइजर अशोक शुक्ला, परामर्शदाता दीपाली वर्मा, लैब टेक्नीशियन संतोष कुमार, लैब असिस्टेंट विनोद, नरेंद्र और आभा रक्तकेन्द्र से लैब टेक्नीशियन शैलू मौर्य व सौरभ उपस्थित रहे।