आगरा के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में दो युवतियां अपनी सहेली को बहलाकर अपने साथ ले गईं। वहां मुस्लिम दोस्त के साथ फोटो खिंचवा दिए। बाद में धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने लगे। विरोध पर फोटो वायरल करने की धमकी दी। पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी है। युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी संध्या और निविशा दो सहेलियां हैं। सहेलियों ने उनकी बेटी को बहलाकर सिकंदरा में अपने दोस्त अरबाज, मौशिम, और प्रशांत ठाकुर के पास ले गईं।
वहां उनकी बेटी के अरबाज के साथ फोटो खींच लिए थे। अब आरोपी अरबाज फाेटो वायरल करने की धमकी देकर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा है। डर की वजह से बेटी गुमसुम रहने लगी है। जगदीशपुरा थाना प्रभारी ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। साक्ष्य संकलन कर कार्रवाई की जाएगी। उधर, मामले की जानकारी पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता भी पहुंच गए। जिला मंत्री करन गर्ग ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है।