नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने पासपोर्ट के नवीनीकरण के लिए एनओसी (NOC)की मांग करते हुए एक आवेदन दायर किया है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी और सीबीआई (ED-CBI) को जवाब के लिए नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 4 जून को तय की है। केजरीवाल के वकील ने कहा कि उनका निजी पासपोर्ट 2018 में ही एक्सपायर हो चुका है।