Breaking News

लोडर की टक्कर, तड़पती जानें और बेदर्द तमाशबीन! कानपुर में इंसानियत हुई शर्मसार

कानपुर: उत्तर प्रदेश कानपुर जिले के कल्याणपुर में आज सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। गलत दिशा से आ रहे लोडर ने एक स्कूटी को ठोकर मार दी। जिससे स्कूटी सवार दो लोगों की रोड में तड़प-तड़प कर मौत हो गई। वहीं तमाशबीन वीडियो बनाते रहे। स्कूटी सवार दोनों एक ही परिवार के रिश्ते के भाई बहन ​थे।

वहीं एक बार फिर इंसानियत शर्मसार होती दिखी। बतातें चले कि दोनों भाई बहन रोड पर ही घंटों तड़पते रहे और लोग वीडियो बनाने में व्यस्त रहे। किसी ने उन्हें अस्पताल पहुंचाने कि कोशिश नहीं की। जब तक पुलिस पहुंची तब तक दोनों भाई बहन की मौत हो गई। पुलिस एंबुलेंस में दोनों को सीएचसी लेगई जहां दोनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मृतका नर्सिंग की छात्रा थी वह स्कूटी से अपने 15 वर्षीय भाई के साथ कल्याणपुर स्टेशन जा रही थी। जहां केस्को सब स्टेशन के पास गलत दिशा से आ रहे लोडर ने स्कूटी को टक्कर मारकर फरार हो गयी। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को लेकर 6:10 बजे कल्याणपुर सीएचसी पहुंची, जहां डॉक्टरों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया पुलिस ने इसकी सूचना मृतकों के परिवार वालों को दी सूचना पाते ही मां खुशनुमा बानो, बहन कशिश, एलिस, मंतशा का रो रोकर बुरा हाल हो गया। एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय के मुताबिक, पीड़ित पक्ष जो तहरीर देगा, उसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई जाएगी।

बता दें कि मृतक भाई बहन के पिता मो. शकील मसवानपुर निवासी है। मरने वाली युवती का नाम अलशिफा (19) बिल्हौर के आरौल स्थित निजी कॉलेज में बीएससी नर्सिंग की छात्रा थी। गुरुवार को उसकी परीक्षा थी। सुबह 5:05 बजे भाई तौहिद (15) के साथ घर से निकली। छोटा भाई उसे कल्याणपुर स्टेशन छोड़ता, जहां से उसे सुबह 5:20 बजे आरौल के लिए ट्रेन पकड़नी थी।

यह घटना सिर्फ एक सड़क हादसा नहीं है, बल्कि समाज की संवेदनशीलता पर सवाल है। घायल लोगों की मदद करने की बजाय वीडियो बनाना और पुलिस की सहायता न करना मानवता के लिए शर्मनाक है। इससे समाज में नैतिक मूल्यों और इंसानियत की हकीकत सामने आती है, जिसे बदलने की जरूरत है।

दोनों की मौत ने उनके परिवार की दुनिया उजाड़ दी है। अलशिफा का सपना अधूरा रह गया, जबकि तौहीद का जीवन भी खत्म हो गया। परिवार की आर्थिक और मानसिक हालत खराब हो गई है। यह हादसा हमें सोचने पर मजबूर करता है कि हमारे समाज में सुरक्षा और मानवीय संवेदनाओं की कितनी कमी

About NW-Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *