रामगंगा नहर में मिली अज्ञात महिला के शव का खुलासा

– अवैध संबंधों के शक में मां-बेटे ने उतारा था मौत के घाट
– हत्यारे मां-बेटा गिरफ्तार, आलाकत्ल भी बरामद
– पुलिस टीम की गिरफ्त में हत्यारे मां-बेटे।
फतेहपुर। तीन दिन पूर्व असोथर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामगंगा नहर में बहती हुई मिली अज्ञात महिला के शव का असोथर पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्यारे मां-बेटा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार अवैध संबंधो के शक में महिला की हत्या करके शव को नहर में फेंका गया था। बताते चलें कि असोथर थाना क्षेत्र के ग्राम कैथनपुर मजरे ससुवन बुजुर्ग स्थित रामगंगा नहर में 31 मई की रात्रि को एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ था। जिसकी शिनाख्त प्रेमा देवी पत्नी बृजेश कुमार निवासी असोथर रोड कस्बा थरियांव के रूप में हुई थी। मृतका के भाई लल्लन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया था। एसपी ने असोथर थानाध्यक्ष को टीम गठित कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया था। विवेचनात्मक कार्रवाई, सुरागरसी व संकलित साक्ष्यों से प्रकाश में आए अभियुक्त रणवीर प्रताप सिंह पुत्र कमलेश व मां पुष्पा देवी पत्नी कमलेश निवासीगण असोथर रोड कस्बा थरियांव को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों की निशादेही पर आलाकत्ल स्टील की रॉड, मृतका का मोबाइल, एक चप्पल एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है। थानाध्यक्ष अभिलाष तिवारी ने बताया कि मृतका प्रेमा देवी के कमलेश से अवैध संबंध होने के शक में मां-बेटे ने घटना को अंजाम दिया था। दोनों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव, सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक तारा सिंह पटेल के अलवा असोथर थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवी दयाल वर्मा, उपनिरीक्षक राजेन्द्र कुमार यादव, अंकुश यादव, कांस्टेबल बीकेश कुमार, वीरेन्द्र कुमार, महिला हेडकांस्टेबल रेशमा भारती शामिल रहीं।

About NW-Editor

Check Also

रेडक्रास चेयरमैन ने 311 बच्चों को दी होम्योपैथिक दवा

–  बच्चों को होम्योपैथिक दवा देते रेडक्रास चेयरमैन। फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन व …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *