Breaking News

मणिपुर के पांच जिलों में कर्फ्यू में 12 घंटे की राहत, जरूरी सामान लेने उमड़े लोग

 

इंफाल: मणिपुर के पांच जिलों में बुधवार को लोगों आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी करने के लिए निषेधाज्ञा में 12 घंटे की ढील दी गयी है, जिससे लोग घरों से बाहर निकले। अधिकारियों ने बताया कि इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, काकचिंग, थौबल और बिष्णुपुर में सुबह पांच बजे से शाम पांच बजे तक निषेधाज्ञा में ढील दी गयी है। हालांकि, इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध अभी भी लागू है। निषेधाज्ञा में ढील दिये जाने के बाद बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिली। लोग आवश्यक खाद्य वस्तुओं की खरीद के लिए बाहर निकले।

इस दौरान लोगों ने  इंटरनेट पर प्रतिबंध और एटीएम में नकदी की अनुपलब्धता के कारण वित्तीय लेनदेन बाधित होने की शिकायत की। मुख्य बाजार ख्वाइरामबंद कीथेल में सब्जी बेचने वाली महिला लिंथोई ने कहा कि नकदी की कमी, विशेष रूप से 500 रुपये से कम की नकदी के कारण लेनदेन में समस्या हुयी। उन्होंने कहा कि सामान्य दिनों में भी 10, 20, 50 और 100 रुपये जैसे छोटे नोटों की कमी बनी रहती है, इसलिए ऑनलाइन लेन-देन को प्राथमिकता दी जाती है।

गौरतलब है कि अरम्बाई टेंगोल (एटी) ने अपने एक नेता की गिरफ्तारी के विरोध में 10 दिनों का बंद बुलाया था, जिसे मंगलवार को वापस ले लिया गया। सामाजिक-सांस्कृतिक संगठन एटी ने हिंसक घटनाओं के मद्देनजर बंद को वापस लेने का फैसला किया। बाजार में एक दुकान के मालिक रमेश मिश्रा ने कहा कि भूस्खलन के कारण वाहनों का सामान्य आवागमन प्रभावित हुआ है, जिससे आवश्यक वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं। तीन दिनों से बंद पड़े तेल डिपो बुधवार को खुल गए। राज्य में शैक्षणिक संस्थान अभी तक नहीं खुले हैं।

About NW-Editor

Check Also

“महिलाओं के लिए दिवाली गिफ्ट पैक! यूपी सरकार दे रही फ्री रसोई गैस, जानिए कब और कैसे”

  योगी सरकार दीपावली के अवसर पर उत्तर प्रदेश की करोड़ों माताओं-बहनों के चेहरों पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *