Breaking News

नौकरानी की बेटी है वो…” अमीर दोस्तों से दोस्ती का बना मज़ाक, फिर ऐसी चाल चली कि टूट गई रूह

 

आगरा के थाना कमला नगर क्षेत्र में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां कोठियों में काम करने वाली महिला के बेटी को ब्लैकमेल कर उसका शारीरिक शोषण किया गया। उसके आपत्तिजनक वीडियो बना लिए। इस दौरान उससे रुपये भी वसूले गए। ये सब उन अमीर युवकों ने किया, जिनसे कोठी मालिक की बेटी ने उसकी दोस्ती कराई थी। पीड़िता पुलिस आयुक्त के पास पहुंची। पूरी घटना बयां की, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

करीब 6 साल से पीड़ित किशोरी अपनी मां, बहन और भाई के साथ कमला नगर थाना क्षेत्र में रह रही है। वह कोठियों में घरेलू कार्य करके गुजारा करते हैं। आरोप है कि एक युवती ने किशोरी की मुलाकात काॅलोनी के पार्क में एक युवक से कराई। दोनों ने फोटो खींच लिए। युवक ब्लैकमेल करने लगा। अपने घर बुलाने लगा। न आने पर फोटो वायरल करने की धमकी दी। युवक ने शारीरिक शोषण शुरू कर दिया। उसके दो दोस्तों ने मोबाइल से अश्लील वीडियो बना लिए। दो साल से शोषण करते हुए हर महीने 10 से 15 हजार रुपये ले रहे थे।

डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम को लगाया है। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस आयुक्त कार्यालय से उन्हें एसीपी छत्ता कार्यालय भेजा गया। यहां से उन्हें थाना कमला नगर भेज दिया गया। मगर, यहां से भी बृज विहार चाैकी भेजा गया। पांच घंटे बैठाने के बाद थाने बुलाकर जांच का आश्वासन देकर घर भेज दिया। कहा गया कि आरोपियों को बुलाया जाएगा। बाद में थानाध्यक्ष को जानकारी हुई। तब केस दर्ज किया गया।

About NW-Editor

Check Also

पुत्रवधू पर दिल आया, बेटे की ले ली जान!”

Agra Crime News: आगरा के गांव लड़ामदा (जगदीशपुरा) में 14 मार्च 25 को होली वाले दिन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *