वाटर पार्क में तीन फीट पानी में डूबा शाहिद, लाश देख बिलख उठे परिजन

 

शाहजहांपुर: रिकॉर्डतोड़ गर्मी के बीच उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर में बड़ा हादसा हो गया। खुटार के शिवाजी वाटर पार्क में नहाते वक्त बिलसंडा के एक युवक की मौत हो गई। इस दुर्घटना से वाटर पार्क में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने पार्क में डूबे युवक को बाहर निकाला और एंबुलेंस से सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटनाक्रम बुधवार का है। बिलसंडा के मुहल्ला भारतगंज के रहने वाले 26 वर्षीय शाहिद खान अपने दोस्तों के साथ शिवाजी वाटर पार्क आए थे। बताते हैं कि नहाते वक्त उनका पैर फिसल गया और वो गहरे पानी में चले गए। शाहिद को डूबता देखकर उनके दोस्त अहसान, आरिफ और मुन्ना आदि चीखने-चिल्लाने लगे। वाटर पार्क स्वामी को खबर दी गई।

आनन-फानन में स्थानीय लोग पानी में कूदे और शाहिद को बाहर निकाला। लेकिन तब तक शाहिद की हालत बिगड़ चुकी थी। बेहोशी की हालत में उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने शाहिद खान को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस और पीड़ित परिवार के लोग भी पहुंच गए।  पुलिस ने घटनास्थल, शिवाजी वाटर पार्क को बंद करा दिया है। इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार रावत ने शाहिद के दोस्तों के साथ वाटर पार्क स्वामी के बयान दर्ज किए हैं। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।

उधर, इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। बेहिसाब गर्मी के बीच ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश बच्चे ट्यूबेल, नहर, तालाब और वाटर पार्कों में नहाते देखे जा रहे हैं। छोटे बच्चों की संख्या अधिक है। इस घटना ने परिजनों को उनकी सुरक्षा को लेकर भी सचेत कर दिया है।

About NW-Editor

Check Also

शाहजहांपुर में अज्ञात वाहन ने रौंदा टेंपो, पिता और दो बेटों की मौके पर मौत

  शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां अज्ञात वाहन ने टेंपो में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *