– अवैध शराब के निष्कर्षण व परिवहन के विरूद्ध अभियान चलाए पुलिस
– अपराध समीक्षा बैठक में एसपी ने मातहतों के कसें पेंच
– अपराध समीक्षा बैठक में भाग लेते एसपी अनूप कुमार सिंह।
फतेहपुर। जिले में अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए आपरेशन पहचान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अपराधियों का सत्यापन करने का काम पुलिस करे। इसके अलावा जिले में अवैध शराब के निष्कर्षण व परिवहन के विरूद्ध भी अभियान चलाया जाए। रात्रि गश्त बढ़ाया जाए और महिला अपराध को रोकने की दिशा में कार्य किए जाएं। यह बात पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने रिजर्व पुलिस लाइन के सभागार में अपराध समीक्षा बैठक लेते हुए कही। उन्होने उपस्थित सभी थाना प्रभारियों व थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि शासन के निर्देशों के तहत कार्य किया जाए। हिस्ट्रीशीटर की सतत निगरानी व सक्रिय अपराधियों की नियमित चेकिंग की जाए। आपरेशन पहचान के तहत अपराधियों का सत्यापन करने का काम करें। जिले में अवैध शराब के निष्कर्षण एवं बिक्री के विरुद्ध अभियान चलाकर आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाए। महिला संबंधित अपराध व अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु भी एसपी ने निर्देशित किया। एसपी ने कहा कि अपराध पर प्रभावी नियंत्रण लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध गुण्डा, गैंगेस्टर, हिस्ट्रीशीट खोलने आदि की कार्यवाही की जाए। अपराध की रोकथाम व जनता के साथ संबंध स्थापित कर समस्याओं के समाधान हेतु बीट प्रणाली को और अधिक कारगार बनाया जाए। लंबित विवेचनाओं का शीघ्र गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाए। साथ ही थानावार टॉप-10 अपराधियों, जेल से रिहा हुए अपराधियों का सत्यापन आदि की समीक्षा की जाए। उन्होने कहा कि ड्यूटी के प्रति लापरवाह पुलिस कर्मियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारियों के अलावा अतिरिक्त समस्त शाखाओं के प्रभारी मौजूद रहे।
