-15 जून से 29 जून 2025 तक स्पोर्ट्स स्टेडियम बांदा चलेगा समर कैंप
बाँदा । समर कैंप आयोजित होने से पहले कबड्डी खिलाड़ियों को किट एवं शर्ट का वितरण किया गया। किट मिलने पर बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जिला कब्बड्डी एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना बताया कि सरदार बल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स स्टेडियम बांदा के कबड्डी खिलाड़ियों का 15 जून रविवार से समर कैंप आयोजित होगा। समर कैंप के तहत बच्चों को विभिन्न स्थलों में भ्रमण कराया जाएगा। जिला कबड्डी एसोसिएशन के सचिव कमल सिंह यादव ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी सरदार वल्लभभाई स्टेडियम बांदा में कबड्डी के बालक बालिकाओं का कबड्डी समर कैंप का उद्घाटन 15 जून 2025 सुबह 6:00 बजे आयोजित होगा। समर कैंप उद्घाटन से पूर्व सभी छोटे बड़े बच्चों को कबड्डी किट तथा टीशर्ट वितरित की गई है। किट मिलने पर बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस दौरान मौके महेंद्र सोनी,अंकित कुशवाहा,पुरुषोत्तम पुरवार, सुनील सक्सेना,अनिल शिवहरे, शिवकुमार गुप्ता, ज्ञानचंद शुक्ला,महेंद्र देवपुरिया, नरेंद्र दीक्षित,बच्चा त्रिपाठी,श्याम सिंह,श्याम बाबू तिवारी,कपिल गुप्ता आदि ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया।