Breaking News

विकासपुरूष का पर्याय बनें सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी : सुमित शुक्ला

बांदा। 2017 से पहले क्षेत्र में आम जनमानस में यह धारणा थी कि जन प्रतिनिधि का चेहरा चुनाव के समय ही दिखाई देता है किन्तु इस धारणा को सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने बदल कर रख दिया उनके द्वारा जनहित में किये गये कार्य व लोगों के सुख दुख में मौजूदगी ने उनका मुरीद बना कर रख दिया अपने व्यस्ततम् समय में भी लगातार जनता दरबार लगाना तथा गांव गांव जाकर जन चौपाल के माध्यम से गांव की बृहद् समस्याओं का निराकरण करना उनके स्वभाव में शामिल दिखाई देता है समाजसेवी सुमित शुक्ला ने बताया कि 2017 से पहले विकासखण्ड महुआ अन्तर्गत सहेवा गांव की अधिकांश सड़कें मिट्टी की बनी हुई थी जिसकी वजह से बरसात के मौसम में सहेवा का अन्य गांव से सम्पर्क टूट सा जाता था माननीय सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी जी के अथक प्रयासों से गांव में पक्की सड़कों का जाल सा बिछा दिया गया है व पुराने मार्गों के मरम्मती करण ने भी गांव की तस्वीर बदलने में अपना योगदान दिया समाजसेवी सुमित शुक्ला के अनुसार सहेवा से जमरेही, सहेवा से घुरौंडा, सहेवा से जखनी,जखनी से जमरेही सहित अन्य बड़े कार्य विधायक जी के अथक प्रयासों से हुये है। समाजसेवी सुमित शुक्ला ने विधायक जी द्वारा किए गये कार्यों के लिए आभार जताते हुए कहा कि मां सदर विधायक सहेवा गांव के लिए किसी वरदान से कम नहीं है उनकी जितनी प्रशंसा की जाये कम है

About NW-Editor

Check Also

बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए सपाई

  जसपुरा बांदा।पैलानी तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांव इस समय बाढ़ की त्रासदी को झेल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *