Breaking News

सरकार की उपलब्धियां गिनाकर जन-जन जोड़ने का संकल्प

 

जहानाबाद, फतेहपुर। कस्बा के मोहल्ला तेजानगर में विकसित भारत संकल्प यात्रा पर आज क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा 11 वर्ष सरकार ने आम जनमानस के हितों पर तमाम योजनाओं को लागू कर करने का काम किया है उज्ज्वला योजना प्रधानमंत्री स्वनीधी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना जैसी तमाम लोक कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने का वर्तमान सरकार ने कार्य किया। इस मौके पर बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के विधानसभा संयोजक डॉ ओमप्रकाश पाल ने अपने संबोधन पर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का बखान किया उन्होंने कहा वर्तमान सरकार में समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है वर्तमान सरकार में परिदृषिता के साथ योजनाओं को लागू किया है उन्होंने कहा पूर्व की सरकारों पर बिचौलिया हावी होते थे वर्तमान सरकार ने लाभार्थियों के खातों में सीधे पैसा पहुंचाने का काम किया है।उन्होंने कहा वर्तमान सरकार ने जनधन योजना लागू कर कामगारों मजदूरों के जीरो बैलेंस का खाता बैंक में खुलवाकर योजनाओं का लाभ सीधे उनके खातों पर पहुंचने का काम किया है। महिलाओं के हितों पर सरकार की चलाई जा रही योजनाएं मील का पत्थर साबित हो रही है। प्रधानमंत्री अन्य योजना जिससे लोगों को कोरोना कल से आज तक अनाज निशुल्क उपलब्ध हो रहा है उसके साथ उन्होंने कहा सरकार ने गरीबों के हितों कार्य कर रही है प्रधानमंत्री आवास योजना ने गरीबों को पक्के आवास देने का काम किया है। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन ओमर में बैठक को संबोधित कर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। बैठक पर प्रमुख रूप से रामकरण सिंह, रिपू ठाकुर, शिवम शुक्ला, सभासद प्रतिदिन अरविंद निषाद, बबलू, मुकुंद गोपाल गुप्ता, राजेश बाजपेई, सिंपू शिवहरे, भारत सिंह, राम लखन, पुनीता देवी, राजेंद्र साहू, सुरेश, अभय सिंह, शिवकुमार त्रिवेदी सहित सैकड़ो की तादाद पर पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थें।

About NW-Editor

Check Also

मलवां कस्बे में पूर्व सैनिक उत्थान समिति का खुला कार्यालय

– मासिक बैठक में भारतीय सेना का अपमान करने पर जताई नाराजगी – मलवां कस्बे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *