फतेहपुर। शहर के लखनऊ बाईपास स्थित पुलिस चौकी के बगल में राम संस स्टेनलेस शोरूम का उद्घाटन समाजसेवी शमीम वारसी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर संचालक मोहम्मद मोहसिन वारसी ने बताया कि उनके यहां स्टील फेब्रिकेशन से संबंधित गेट ग्रिल जंगला, दरवाजा, शटर, गियर वाला स्टील एल्युमिनियम टीन सेट आधुनिक कारीगरों के द्वारा बनाया जाता है। साथी जेएसएल जिंदल के सभी सामान थोक भी उनके यहां मिलेंगे। इस अवसर पर पूर्व सांसद डा अशोक पटेल,मनोज तिवारी, कमलेश गुप्ता, बृजेश सोनी, यासीन वारसी, अनवर वारसी, जीशान, मोहम्मद आफताब, मोहम्मद फैसल, कासिम वारसी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।