शराब ठेकेदार पर बदमाशो ने की फ़ायरिंग: युवक की हुई मौत

कोटपूतली-बहरोड़ जिले के बानसूर में एक शराब ठेकेदार पर बाइक सवार 6 बदमाशों ने फायरिंग कर दी। युवक को गंभीर हालत में कोटपूतली के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना अलवर बाईपास पर मंगलवार दोपहर 12:30 बजे की है।

टेलर की दुकान पर कपड़े लेने गया था शराब ठेकेदार: थाना प्रभारी सुरेन्द्र मलिक ने बताया- शराब ठेकेदार सुनील उर्फ टूल्ली (35) बालावास में शराब की ब्रांच चलाता है। वह बानसूर के अलवर बाईपास रोड पर टेलर की दुकान पर कपड़े लेने गया था। इस दौरान तीन बाइकों पर 6 बदमाश आए और फायरिंग कर दी।घटना की सूचना मिलने पर बानसूर डीएसपी दशरथ सिंह और थाना प्रभारी सुरेन्द्र मलिक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायल शराब ठेकेदार को कोटपूतली के सरकारी हॉस्पिटल भेजा, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है।

2 साल पहले भी बदमाशों ने ठेकेदार पर की थी फायरिंग:  2 साल पहले 21 जनवरी 2023 को भी बदमाशों ने सुनील पर फायरिंग की थी। सुनील बालावास में शराब ठेके पर हिसाब कर रहा था। इस दौरान बाइक पर सवार होकर आए 4 बदमाशों ने सुनील पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिससे शराब ठेकेदार के पेट में दो गोली लग गई थी।

6-7 साल से चल रही थी आपसी रंजिश -पिता: सुनिल के पिता रघुवीर यादव ने बताया – पिछले 6-7 साल से कुछ बदमाशों से रंजिश चल रही है। दो बार पहले भी सुनील को गोली मारी थी, जिसको लेकर पुलिस में मामला दर्ज है। लेकिन बदमाश उसे जान से मारने पर अड़े हुए थे। आज सुनील गाड़ी लेकर आ रहा था और टेलर की दुकान पर कपड़े ले रहा था और जहां पर बदमाशों ने गोली मार दी।

थाना प्रभारी सुरेन्द्र मलिक ने बताया कि सूचना मिली कि सुनील उर्फ टूल्ली पर कृष्ण कुमार ने फायरिंग की है और उसको गोलियां लगी है। मामला आपसी रंजिश का है, पहले भी सुनील पर फायरिंग की गई थी। पुलिस की ओर से इलाके में नाकाबंदी करवा दी गई है और पुलिस की टीमें आरोपियों को गिरफ्तारी के जुटी हुई है।

About NW-Editor

Check Also

दो भाइयों के बीच शराब के नशे में हुआ झगड़ा: छोटे की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या, सुनकर सभी लोग हैरान

  राजस्थान के दौसा जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *