गोद ली बेटी से डॉक्टर पिता ने की हैवानियत – मां बनी मूकदर्शक, वीडियो देख दहल उठेगी रूह

 

शिमला से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक डॉक्टर ने अपनी 10 साल की गोद ली हुई बेटी की बेरहमी से पिटाई कर दी. इसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में बच्ची की दर्द भरी चीखें और डर से कांपता शरीर हिला देने वाला है. आरोपी डॉक्टर चंडीगढ़ के सेक्टर-15 का निवासी है, जो अपनी पत्नी और बेटी के साथ शिमला में रिश्तेदारों के घर आया हुआ था. 14 जून की बच्ची से मारपीट की घटना है. इसी दौरान पड़ोसी ने खिड़की से यह दृश्य देखा और वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जिसमें डॉक्टर बच्ची को डंडे से मारते हुए दिख रहा है. बच्ची घर के कोनों में छिपती रही, मगर डॉक्टर की क्रूरता थमने का नाम नहीं ले रही थी.

कमरे में मौजूद थी मां

हैरत वाली बात तो ये है कि कमरे में मौजूद महिला—संभवत: बच्ची की गोद लेने वाली मां—बस खामोशी से सब देखती रही. बाद में एक और शख्स कमरे में आता है और बच्ची को बचाने की कोशिश करता है, पर डॉक्टर का गुस्सा फिर भी नहीं रुकता. इस घटना की जानकारी मिलते ही पड़ोसी ने तत्काल चाइल्ड हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई. मामला सामने आने के बाद शिमला और चंडीगढ़ पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग की चेयरपर्सन शिप्रा बंसल ने इस घटना को बेहद गंभीर बताया और पुलिस व चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को तुरंत जांच के आदेश दिए.

बाल कल्याण समिति ने दंपति को किया तलब

बाल कल्याण समिति ने बच्ची की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए डॉक्टर दंपति को तलब किया है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. बच्ची को फिलहाल सुरक्षात्मक निगरानी में रखा गया है. बताया जा रहा है कि बच्ची की उम्र जब तीन साल की थी, तभी उसे दंपति ने गोद लिया था.

About NW-Editor

Check Also

“हिमाचल की जांबाज़ नर्स: उफनते नाले को छलांग लगाकर पार किया, ड्यूटी निभाने पहुंची”

  प्राकृतिक आपदा के बीच, जहां लोग अपने घरों से बाहर निकलने से भी कतराते …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *