बांदा। जिला मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने अवगत कराया कि प्रत्येक मंगलवार की भांति इस बार भी श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक केन मां की आरती उतारी। इस दौरान सभी श्रद्धालुओं ने केन मां का गुणगान कर आरती कार्यक्रम को संपन्न किया। मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने अवगत कराया कि इस भव्य आरती कार्यक्रम के पश्चात नवनियुक्त पदाधिकारियों को सम्मानित करने का कार्य किया गया। जहां संतोष मिश्रा जी को पुनः विश्व हिंदू महासंघ मातृशक्ति प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया है जिसपर विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के जिलाध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति द्वारा उनका मोती माला पहनाकर एवं मोमेंटो भेंट कर बधाई दी एवं उनके संरक्षण में पदाधिकारी ऐसे ही लगन से कार्य करते रहेंगे और संतोष मिश्रा जी पदाधिकारियों का सही मार्गदर्शन पहले की ही भांति करेंगी ऐसी अपेक्षा की गई। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के दक्षिणी मंडल के पदाधिकारियों को भी समिति के द्वारा सम्मानित किया गया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए कामनाएं की गईं। केन जल महा आरती के पश्चात सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया एवं जय केन मईया, जय गंगा मईया के उदघोष के साथ कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। इस मौके पर श्रीमती शशि धुरिया रोशनी प्रजापति जिला उपाध्यक्ष आलोक प्रजापति मछंदर सिंह सूरज प्रजापति सदर तहसील अध्यक्ष प्रेमचंद गुप्ता अवधेश प्रजापति मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता विकास गुप्ता दादा कुलदीप नामदेव सागर गोयल विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के तमाम पदाधिकारी लोग एवं श्रद्धालुओं सहित नवनियुक्त पदाधिकारी लोग मौजूद रहे।