बांदा। आज दिनांक 1 जुलाई 2025 को विकास भवन सभागार में इंडियन बैंक अग्रणी बैंक प्रकोष्ठ के तत्वाधान में भारत सरकार की जन कल्याणकारी संचालित प्रमुख योजनाओं की जानकारी हेतु जागरूकता शिविर आयोजित करने के साथ साथ दिनांक 01.07.2025 से 30.09.2025 तक चलने वाले त्रिमासीय कैंप का शुभारंभ जिला विकास अधिकारी बाँदा श्री रमाशंकर, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री रवि शंकर, उपायुक्त उद्योग श्री गुरूदेव, एवं निदेशक आर सेटी बाँदा श्री गिरजेश कुमार की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यशाला के समन्वयक अग्रणी जिला प्रबंधक श्री रवि शंकर, द्वारा भारत सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं में मुख्यतः जन-धन योजना, जीवन सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना की जानकारी प्रदान करते हुए समस्त बैंक प्रबन्धको, बैंक मित्रों, बीसी सखियों एवं वित्तीय साक्षरता केंद्र (आरोह) के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया की उक्त जानकारी समस्त ब्लाक एवं ग्राम पंचायत स्तर आदि पर जागरूकता शिविर आयोजित करते हुए उपर्युक्त योजनाओं का संतृप्तिकरण सुनिश्चित करें। उपायुक्त उद्योग, बांदा ने मुख्यमंत्री युवा योजना की प्रमुख रूप से जानकारी प्रदान करते हुए बैंक प्रबन्धको से अनुरोध किया की उक्त योजना का लाभ अधिक से अधिक लाभार्थियों को प्रदान किया जाये साथ ही साथ नए आवेदन कराएँ जाएँ। वित्तीय साक्षरता सलाहकार श्री के.पी. दिनकर ने कार्यशाला में उपस्थित लाभार्थियों के प्रश्नों एवं सन्देहों का सन्तोषजनक जवाब दिया। उक्त कार्यशाला के मुख्य अतिथि श्री रमाशंकर, जिला विकास अधिकारी बाँदा, द्वारा समस्त ब्लाको के बी.एम.एम, बैंक शाखा प्रबंन्धको को निर्देशित किया कि दिनांक 01.07.2025 से 30.09.2025 तक चलने वाले त्रैमासिक कैंप में ग्राम प्रधानों एवं खंड विकास अधिकारीयों से सामन्जस्य स्थापित करते हुए जागरूकता शिविर के माध्यम से लोगों को योजनाओं के प्रति जागरूक किया जाए और अधिक से अधिक नामांकन कराये जाएँ एवं जन धन योजनान्तर्गत खुले हुए निष्क्रिय खातों में केवाईसी कराते हुए पुनः सक्रीय कराया जाये। इस कार्यशाला में समस्त बैंकों के जिला समन्वयक, राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन से जिला मिशन प्रबंधक, धर्मेन्द्र जयसवाल, समूह सखी, आर सेटी प्रशिक्षु आदि उपस्थित रहे एवं सौ से अधिक व्यक्तियों ने कार्यशाला का लाभ उठाया।
अग्रणी जिला प्रबंधक