बांदा। आज दिनांक 01 जुलाई 2025 दिन सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीडीए जननायक माननीय अखिलेश यादव जी का जन्मदिन जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया गया जिसकी शुरुआत सुबह जिला अस्पताल जिला महिला अस्पताल वृद्ध आश्रम आदि जगहों पर फल वितरण कर किया गया तत्पश्चात समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया नगर बांदा में बड़े धूमधाम एवं हर्ष उल्लास के साथ केक काट कर मनाया गया। कार्यक्रम अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉक्टर मधुसूदन कुशवाहा द्वारा एवं मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सांसद श्री विशंभर प्रसाद निषाद बांदा चित्रकूट सांसद श्रीमती कृष्णा पटेल बबेरू विधायक श्री विशंभर सिंह यादव पूर्व मंत्री श्री शिव शंकर पटेल उपस्थित रहे।विशंभर प्रसाद निषाद जी ने अपनी भाषण में कहा कि विराट व्यक्तित्व सर्व समाज को जोड़ने वाले समाजवादी विचारधारा के संवाहक के नेताजी और कहा कि आज हमारा संविधान खतरे में है वर्तमान में हो रहा है उपचुनाव में समाजवादियों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है देश का पूरा पैसा भाजपा के चहेते उद्योगपतियों को दिया जा रहा है। महंगाई अपने चरम पर है बेरोजगार परेशान है शासन और प्रशासन भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहा है इसलिए आगामी 2027 में हम सबको एकजुट होकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनानी है। सांसद श्रीमती कृष्णा पटेल ने अपने वक्तव्य में कहा कि माननीय अखिलेश यादव जी जमीनी नेता है तथा गरीबों मजदूरों महिलाओं के मसीहा है। मेरी ईश्वर से यही कामना की भगवान उनको दीर्घायु प्रदान करें। बबेरू विधायक श्री विशंभर सिंह यादव ने अपने वक्तव्य में कहा कि जिस तरह वर्तमान सरकार लोकतंत्र की हत्या करने पर उतारू है ऐसा पूर्व की सरकारों में कभी नहीं हुआ। शासन और प्रशासन जाति और धर्म देखकर कार्रवाई कर रहा है अभी हाल ही के उपचुनाव में देखा गया है कि मुस्लिम समुदाय को वोट डालने से वंचित रखा गया है उनकी यह दादागिरी ज्यादा दिनों तक चलने वाली नहीं है। जनता इन्हें 2027 के चुनाव में सबक सिखाने का कार्य करेगी। पूर्व मंत्री दद्दू प्रसाद जी ने अपने भाषण में कहा कि मायावती जी की ब स पा सरकार ने हमेशा दलितों को धोखा देने का काम किया है । उन्होंने से हमारा वोट लिया है और अपनी तिजोरी भरी है परंतु सपा सुप्रीमो माननी अखिलेश यादव जी ने पीडीए की लोगों को साथ लेकर चलने का काम किया है।माननीय शिव शंकर पटेल ने कहा कि 37 सांसदों के साथ समाजवादी पार्टी भारत की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है यह लोगों का समाजवाद के प्रति विश्वास है भाजपा की सारी योजनाएं जनता को ठगने वाली है। भाजपा अध्यक्ष पूर्ण राजनीति करती है महिलाएं व्यापारी युवा सभी वर्ग के लोग परेशान हैं। जनता परिवर्तन चाहती है। इसलिए हम सबको मिलकर 2027 में समाजवादी पार्टी को जीतने का काम करना है। मुख्य वक्ताओं में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रजनी यादव,इंद्रजीत यादव,ईशान सिंह लवी ,नीलम गुप्ता, नगर महासचिव इं पुरुषोत्तम गुप्ता , किरन वर्मा,महेंद्र सिंह वर्मा,विदित भाई,सुमन दिवाकर, करन सिंह पंकज किरन यादव आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में जिला अध्यक्ष डॉक्टर मधुसूदन कुशवाहा ने जयंती में आए हुए जिले के, समस्त फ्रंटल के ,विधान सभाओं के, नगरों के ,बूथ के एवं समाजवादी शुभचिंतकों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी को हमारी सब की उम्र लग जाए। इस समय समाजवादी कार्यकर्ता पूरे जोश में है। जनता और पीडीए समाजवादी पार्टी के साथ हैं। उनकी मेहनत और लगन ने अपनी ताकत पूर्व में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में दिखा दिया है । पीडीए को सम्मान देने की शुरुआत समाजवादी पार्टी के संस्थापक श्री मुलायम सिंह यादव ने पहले ही कर दी थी जिसको हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी ने अनवरत जारी रखा है ।अब पूरा पीडीए एक हो चुका है। समाजवादी पार्टी समाज के सभी वर्गों को साथ में लेकर चलने वाली पार्टी है ।जिसमें गरीबों मजदूरों महिलाओं एवं अल्पसंख्यकों सभी का समान सम्मान है इसलिए हम सबको मिलकर आगामी 2027 में संपन्न होगा होने वाले विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में समाजवादी परचम लहराना है एवं हम सबके महबूब नेता माननीय अखिलेश यादव जी को उत्तर प्रदेश का पुनः मुख्यमंत्री बनना है। समाजवादी साथियों ने जिला अस्पताल में रक्तदान किया रक्त दान करने वालों में जिला अध्यक्ष डॉक्टर मधुसूदन कुशवाहा नगर महासचिव पुरुषोत्तम गुप्ता श्रीमती किरण यादव करण सिंह पंकज निहाल खान शुभम धुरिया फैजल राइन तसौवर अली प्रमोद निषाद ने रक्तदान कर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की लंबी उमर की कामना की। कार्यक्रम का कुशल संचालन जिला महासचिव एजाज खान ने किया तथा आए हुए सभी लोगों का अभिवादन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आत्माराम यादव,वरुण यादव विवेक बिंदु तिवारी लालमन यादव पूर्व जिला अध्यक्ष इमरान अली राजू शमीम बांधवी मुन्ना जाटव शिवकरण पाल मुन्ना पटेल प्रमोद निषाद लखन निषाद उमेश यादव अशोक सिंह गौड़ सुनील कुशवाहा विवेक निषाद कमल पाल सुनील कुशवाहा नीलेश श्रीवास शिवम् धुरिया,जितेंद्र अनुरागी शेखर शर्मा चंद्रकेश यादव अनुपम लौहवंशी सगीर खान वृंदावन वैश्य अश्विनी यादव आशीष कुमार यादव दिलीप पटवा नेतराम वर्मा दिगंबर राजपूत अनमोल जड़िया नंदू यादव जितेंद्र अनुरागी महेश यादव उर्फ चमकीला भाई राजा भैया कुशवाहा बृजेश पटेल विवेक यादवआदि सहित सैकड़ो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे