- गृह जनपद बांदा में खुशी की लहर
बांदा। आठवी एशियाई ओपन कप इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में बांदा के लाल में नेपाल पोखरा में 27 से 29 जून 2025 के कार्यक्रम में बांदा के लाल और श्रेया आकर्ष इंस्टीट्यूट के होनहार,जाबाज़ मार्शल आर्ट्स के इंटरनेशनल फाइटर कोच श्री पुष्पेंद्र विश्वकर्मा जी ने भारत का नेतृत्व करते हुए गोल्ड मेडल जीता है । इसके पहले भी पुष्पेंद्र जी ने राज्यस्तरीय, राष्ट्रीय स्तरीय पर गोल्ड और सिल्वर मेडल जीता है । पुष्पेंद्र जी पिछले 12 वर्षों से संस्थान में कार्यरत है । अभी तक सैकड़ों बच्चों को मार्शल आर्ट्स विधा में ट्रेंड कर चुके है । इस शानदार उपलब्धि के लिए संस्थान परिवार, अंजू दमले,अमित सेठ भोलू, पंकज रावत,समाजसेवी सुनील सक्सेना आदि ने पुष्पेंद्र जी को बधाईयां प्रेषित की।