नर्सिंग कॉलेज में पढ़ने वाले थर्ड ईयर के कुछ स्टूडेंट्स आज दिन में राजस्थान नर्सिंग कौंसिल (RNC) के ऑफिस पहुंचे और वहां हंगामा कर दिया। स्टूडेंट्स ने ये हंगामा आगामी एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं करने को लेकर किया।ब्यावर के राजस्थान हॉस्पिटल स्कूल ऑफ नर्सिंग के थर्ड ईयर स्टूडेंट्स ने बताया- थर्ड ईयर का कल से एग्जाम है। सभी कॉलेजों के स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड आ गए, लेकिन हमारे अब तक जारी नहीं किए गए।इस पर उन्होंने कौंसिल में जाकर रजिस्ट्रार जोइस कुरियन से इस मामले में बहस भी की। काफी तीखी नोक-झोंक होने के बाद हंगामा कर रहे स्टूडेंट्स को सुरक्षा गार्डो और पुलिस के जरिए कौंसिल परिसर से बाहर निकाला गया।
रजिस्ट्रार जोइस कुरियन ने बताया: हमने स्कूल के अधिकृत आईडी पर सभी स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड भेज दिए है। किसी भी स्टूडेंट को डाक के जरिए या व्यक्तिगत एडमिट कार्ड देने का नियम नहीं है। एडमिट कार्ड स्कूल की अधिकृत साइट पर भेज दिए गए है, लेकिन स्कूल के पार्टनरों में आपसी विवाद चल रहा है।इसके कारण आज एक पार्टनर संग कुछ स्टूडेंट्स यहां पहुंचे और डायरेक्ट एडमिट कार्ड उनको जारी करने की मांग करने लगे है। हमने समझाइश कर उनको भेज दिया है।